डीएनए हिंदी: शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों के लिए शुरूआती हफ्ता कुछ खास नहीं जा रहा है.​ निवेशकों को रोज नुकसान झेलना पड़ रहा है. अगर बात सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की करें तो शुरूआती 45 मिनट के कारोबार में निवेशकों को हर सेकंड 82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. जहां सेंसेक्स  (Sensex) 600 से ज्यादा अंक टूट चुका है. जबकि निफ्टी (Nifty) 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. सुबह 10 बजे तक निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीएसई और एनएसई के आंकड़ें क्या बयां कर रहे हैं. 

शेयर बाजार में गिरावट 
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक 622 अंकों की गिरावट के साथ 55,052.58 अंकों पर कारोबार कर रहा था. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 55,031.83 अंकों के साथ दिन निचले स्तर भी गया. वैसे आज सेंसेक्स 55,675.32 अंकों पर ओपन हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ 16,421 अंकों पर कारोबार कर रही है. जबकि आज निफ्टी  16,382.85 अंकों के साथ दिन के निचले स्तर पर भी चली गई. 

17 दिन से लगातार मिल रही है पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम 

किस शेयर में देखने को मिली ज्यादा गिरावट 
वैसे टाटा ग्रुप के टाइटन में सबसे ज्यादा 4 फीसदी की ​गिरावट देखने को मिल रही है. 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में डॉ. रेड्डी का शेयर साढ़े 3 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर ढाई फीसदी की गिरावट पर है. टीसीएस में 2 फीसदी से ज्यादा की​ गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं एनटीपीसी, एसबीआई, रिलायंस, पॉवरग्रिड और इंडसइंड बैंक में एक फीसदी से कम तेजी के बावजूद हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

बीते 24 घंटों में 1100 रुपए से ज्यादा टूटी चांदी, सोने के दाम में भी गिरावट 

निवेशकों का हर सेकंड डूबा 82 करोड़ रुपए 
अगर बात निवेशकों के रुपया डूबने की है तो 45 मिनट के शुरुआती कारोबार में निवेशकों को प्रत्येक सेकंड में 82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजे बीएसई का मार्केट कैप 2,54,21,046.61 करोड़ रुपए पर था, जबकि एक दिन पहले मार्केट बंद होन के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,56,41,305.38 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि बीएसई के निवेशकों को 220,258.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अगर इसकी गणना सेकंड के हिसाब से करें को करीब 82 करोड़ रुपए बन रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Investors lose Rs 82 crore every second after the stock market opens
Short Title
शेयर बाजार खुलने के बाद हर सेकंड निवेशकों को 82 करोड़ रुपए का नुकसान 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

शेयर बाजार खुलने के बाद हर सेकंड निवेशकों को 82 करोड़ रुपए का नुकसान