डीएनए हिंदी: शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह निवेश का अच्छा समय है. इस वजह से शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कॉफी सेक्टर के एक दमदार शेयर को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर शॉर्ट टर्म में बेहतरीन कमाई करके दे सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि एक्सपर्ट संदीप जैन ने किस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.


संदीप जैन की पसंद 

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए टाटा कॉफी (Tata Coffee) को चुना है. उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म में खरीदारी के लिए इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है. भारतीय बाजार में गिरावट के बावजूद भी Tata Coffee में वृद्धि देखने को मिल रही है. हालांकि बड़ी कंपनी होने के बाद भी इसका मार्केट कैप काफी छोटा है.

Tata Coffee के शेयर 

फिलहाल Tata Coffee के शेयर 211.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने इसका टारगेट प्राइस 270/- रखा हुआ है. अगर इसके एक साल की ट्रेडिंग प्राइस की बात करें तो पिछले साल जनवरी 2021 में यह 110.40 रुपये पर बना हुआ था. इस लिहाज से इसने अपने निवेशकों को 91.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें:  DNA एक्सप्लेनर: सरकारों को क्यों नही पसंद आती Cryptocurrency?

क्या करती है Tata Coffee कंपनी

Tata Coffee टाटा ग्रुप की है. यह कॉफ़ी के कारोबार में है और एशिया की लीडिंग कंपनियों में से एक है. यह प्लांटेशन से लेकर कॉफी बेचने तक का सारा काम करती है. बता दें कि 19 राज्यों में इस कंपनी का कारोबार है. 

सितंबर तिमाही के नतीजे 

Tata Coffee ने पिछले साल की दूसरी तिमाही में बहुत ही अच्छे नतीजे पेश किए थे. यह कंपनी 1922 से काम कर रही है. शॉर्ट टर्म में खरीदारी के लिए इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:  Cryptocurrency: बजट सत्र से पहले जानें कब-कब क्रिप्टो सुर्ख़ियों में छाया

Url Title
Invest in this share of Tata Group, you can get good profits
Short Title
Tata Group के इस शेयर में करें निवेश, मिल सकता है अच्छा मुनाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tata Coffee
Date updated
Date published
Home Title

Tata Group के इस शेयर में करें निवेश, मिल सकता है अच्छा मुनाफा