डीएनए हिंदी: देश में तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है. खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 7.79 प्रतिशत के साथ 8 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के चलते खुदरा मुद्रास्फीति (Inflation) बढ़ी, और यह रिजर्व बैंक के लक्ष्य की ऊपरी सीमा से लगातार चौथे महीने ऊपर रही है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महंगाई इस साल मार्च में 6.95 फीसदी और अप्रैल, 2021 में 4.23 प्रतिशत थी.
8.38 प्रतिशत हो तक पहुंचा Inflation
खाद्य मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 8.38 प्रतिशत हो गई जो इससे पिछले महीने में 7.68 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने में 1.96 प्रतिशत थी. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के स्तर पर रहे, जिसमें ऊपर-नीचे दो प्रतिशत तक घट-बढ़ हो सकती है.
क्या बोले RBI गवर्नर
वहीं देश की आर्थिक स्थिति को लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी का प्रतिकूल प्रभाव घरेलू बाजार में भी दिखाई दे रहा है और आगे मुद्रास्फीति का दबाव जारी रहने की संभावना है.
Bulldozer Action का विरोध और पत्थरबाजी के बीच AAP पार्षद अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
आपको बता दें कि आरबीआई ने पहले ही रेपो रेट में बढ़ोतरी कर देश में कर्ज लेने को और अधिक महंगा कर दिया है.ऐसे में शक्तिकांत दास के नए बयान ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में देश में Inflation एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है.
Gyanvapi Masjid Case: कोर्ट का आदेश- तहखाने सहित सभी स्थानों का किया जाए सर्वे
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Inflation: 8 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई दर, RBI गवर्नर ने कह दी ये बड़ी बात