डीएनए हिंदी: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. कोरोना महामारी के बाद फिर से ट्रेन सुचारू रूप से चलने लगी हैं. हालांकि कभी कभी इतनी बड़ी इमरजेंसी आ जाती है कि हमें चार्ट प्रिपेयर होने के बावजूद भी ट्रेन टिकट रद्द करवाना पड़ता है लेकिन इसके एवज में हमें किसी भी तरह का कैंसिलेशन रिफंड का लाभ नहीं मिलता है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी वजह से चार्ट तैयार होने के बाद आप ट्रेन की टिकट कैंसल करवाते हैं तो भी आप रिफंड का दावा कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने दी जानकारी
हाल ही में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बताया गया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) बिना यात्रा किए या पार्शियल तौर पर यात्रा किए गए टिकटों को भी रद्द करवा के रिफंड पा सकते हैं. इसका लाभ उठाने के लिए आपको रेलवे के नियमों के मुताबिक टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (TDR) को जमा करना होगा.
ऑनलाइन TDR फाइल करने का तरीका
- सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- www.irctc.co.in पर क्लिक करें.
- अब होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें.
- अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
- अब आप File TDR विकल्प में किसी एक विकल्प को चुनकर फाइल टीडीआर करें.
- अब आप उस व्यक्ति की जानकारी देख पाएंगे जिसके नाम पर टिकट बुक है.
- अब आप PNR नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भर कर रद्द करने के नियमों पर टिक करें.
- अब आप सबमिट बटन दबाकर आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं.
- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
- अब ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर बटन दबाएं.
- पीएनआर डिटेल्स को वेरिफाई करें और कैंसल टिकट के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको पेज पर रिफंड राशि का मैसेज दिखेगा.
- बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें PNR और रिफंड राशि की पूरी जानकारी होगी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
महंगाई की मार: Petrol-Diesel के दाम में होगी 17 रुपये की बढ़ोतरी!
- Log in to post comments
Indian Railways: कभी भी टिकट करवाएं कैंसल, मिलेगा रिफंड