डीएनए हिंदी: भारत में यातायात का बड़ा हिस्सा भारतीय रेलवे (Indian Railway) पर निर्भर है. देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए समय के हिसाब से नए-नए बदलाव करता रहता है. जिसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ई-केटरिंग बुक,  24x7 टोल-फ्री कस्टमर सर्विस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. रेलवे ने अब यात्रियों के ट्रेवल को और आरामदायक बनाने के लिए अब एक नई सुविधा शुरू की है.

दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 'डेस्टीनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' नाम की खास सर्विस शुरू की है. इस सर्विस से उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो कई बार ट्रेन में सफर करते समय सो जाते हैं और उनका स्टेशन छूट जाता है. रेलवे ने इस परेशान से निजात दिलाने के लिए इस सर्विस को शुरू किया है. यह सुविधा रात के वक्त उपलब्ध होगी. इस सर्विस के तहत यात्री को उसके निर्धारित स्टेशन से 20 मिनट पहले एक एसएमएस और रिमाइंडर कॉल आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, कई घायल

इस सुविधा का यात्री कैसे उठाएं लाभ
रेलवे की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्री को अपने मोबाइल से 139 नंबर पर कॉल करनी होगी. यहां यात्री अलर्ट सुविधा मांग सकते हैं.ऐसा करने से यात्री के पास स्टेशन आने से 20 मिनट पहले फोन पर अलर्ट आ जाएगा. इस बात का खास ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल लंबी यात्रा की ट्रेन में ही उपलब्ध है और रात 10 बजे से सुबह 7 तक के लिए ही होगी.

पढ़ें- Adani Group उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, जानें इससे कितने बदलेंगे हालात?

डेस्टिनेशन कैसे करें सेट?

  • जिस मोबाइल पर आप डेस्टिनेशन अलर्ट ((Destination Alert) करना चाहते हैं उससे 139 नंबर पर कॉल करें.
  • फिर अपनी भाषा सिलेक्ट करें
  • यहां आपको IVR मैनू में ऑप्शन 7 सिलेक्ट करना होगा
  • इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 2 प्रेस करना होगा
  • इसके बाद आपना 10 अंकों का PNR नंबर डालना होगा. उसके बाद 1 दबाकर कन्फर्म करना होगा
  • इसके बाद आपकी यात्रा के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट इनेबल हो जाएगा और आपको उसी समय कन्फर्मेशन SMS मिल जाएगा

SMS से भी कर सकते हैं अलर्ट सेट

  • इसके लिए आपको मोबइल में एसएमएस पर जाना होगा. फिर आप 'ALERT' टाइप करें और 139 पर भेज दें. इसके बाद आपका डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा. 
  • इस बात का ख्याल रखें कि जिस नंबर पर आप डेस्टिनेशन अलर्ट चाहते हैं, उसी नंबर से कॉल/ SMS करें.
  • खास बात यह है कि 139 पर कॉल या एसएमएस करने के लिए आपके फोन में बेलेंस होना चाहिए.क्योंकि इसका चार्ज लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian railway destination service activate know here how to set alert passenger
Short Title
Railway की इस सुविधा से ट्रेन में आराम से सो सकेंगे यात्री, नहीं रहेगा ये डर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railway
Caption

भारतीय रेलवे

Date updated
Date published
Home Title

Railway की इस सुविधा से ट्रेन में आराम से सो सकेंगे यात्री, नहीं रहेगा स्टेशन छूटने का डर