डीएनए हिंदी: देश में कोयले की कमी का संकट जब से मंडराने लगा है तब से बिजली की समस्या बढ़ने का डर बना हुआ है. उसपर चिलचिलाती धूप और गर्मी में AC, फ्रिज और कूलर का जमकर इस्तेमाल हो रहा है जिससे बिजली बिल भी काफी ज्यादा आ रहा है. इससे आपकी जेब पर महंगाई की मार ज्यादा पड़ सकती है. अब ऐसे में आप सोचेंगे की बिजली बिल को कैसे कम करें. इसका एक ही उपाय है ऑलर पैनल. इसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को सीमित कर सकते हैं. हालांकि सोलर पैनल का इस्तेमाल करने के लिए आपको छत की जरुरत पड़ेगी लेकिन अगर आपके पास छत ना हो तो आप सोलर बिस्किट का इस्तेमाल करके बिजली बचा सकते हैं.
सोलर बिस्किट
संडेग्रिड्स नाम के स्टार्टअप ने सोलर बिस्किट की एक कंपनी शुरू की है. यह कंपनी साल 2020 में शुरू की गई थी. इसको मैथ्यू, नसीर और तरुण नाम के तीन दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था.
ऑनलाइन बेचे जा रहे सोलर बिस्किट
ऑनलाइन सोलर बिस्किट या डिजिटल सोलर बेचे जा रहे हैं. ये सोलर प्लांट के पार्ट का एक यूनिट है. इसे इस्तेमाल करने वाले चाहें तो अपने मुताबिक रिजर्व भी कर सकते हैं. जब भी कोई बिजली का इस्तेमाल करने के लिए सोलर बिस्किट का इस्तेमाल करता है तो वह चाहे तो अपने सोलर बिस्किट से रिटर्न या पॉवर डिविडेंड ले सकता है. बता दें कि यह ग्रीन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट का एक नया तरीका है. इससे ग्रीन एनर्जी की तरफ लोग तेजी के साथ बढ़ेंगे और कार्बन का इस्तेमाल घटेगा.
द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अपने बिजली बिल पर मुहर लगाने के लिए सही संख्या में सोलर बिस्किट ले सकते हैं. इससे जेनरेट होने वाले बिजली की हर यूनिट के लिए एनर्जी क्रेडिट मिलता है. इस क्रेडिट का इस्तेमाल बिजली बिल के पेमेंट के लिए किया जा सकता है. बता दें कि 10 वॉट के सोलर बिस्किट की कीमत लगभग 600 रुपये हैं. इसके इस्तेमाल से आप 6 हजार के बिल को लगभग 300 रुपये तक समेट सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या Google को Apple पछाड़ेगा, ला रहा अपना नया सर्च इंजन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Solar Biscuit लगायेंगे तो घर में होगी बिजली की बचत, नहीं देना पड़ेगा भारी-भरकम बिल