डीएनए हिंदीः FD यानी Fixed Deposit सदैव ही निवेश एवं बचत का सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म माना जाता है. FD के साथ परेशानी बस इतनी सी होती है कि अब इसके रिटर्न्स की ब्याज दर कम होने लगी हैं. ऐसे में लोग शेयर मार्केट में निवेश करने लगे हैं.  शेयर मार्केट की अनिश्चिचितता के चलते आज भी निवेश का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म FD ही है. ऐसे में यदि आप FD के जरिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कुछ बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. आप इनमें निवेश कर आप एक सुरक्षित रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. 
  
निजी बैंको ने बढ़ाया ब्याज 

निजी क्षेत्र के बैंकों से सदैव ही सर्वाधिक ब्याज मिलता है. ऐसे में अब देश के दो बड़े बैंक FD पर अधिक ब्याज दे रहे हैं. इन बैंकों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके चलते अब FD के मेच्योर होने पर ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिल पाएगा. HDFC और ICICI बैंकिंग सेक्टर के दिग्गजों में शामिल हैं.

इन दोनों ही बैंक की FD ब्याज दर बढ़ने के बाद अब इनका मुकाबला सीधा पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े State Bank of India (SBI) से होने वाला है. ऐसे में इन सभी बैंकों की ब्याज दर कितनी हैं और किन बैंकों में FD कराना फायदे का सौदा हो सकता है. 

और पढ़ें- इस महीने 16 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, 2 दिन हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

HDFC ने इतना बढ़ाया ब्याज

HDFC बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD के लिए 2.50% से लेकर 5.50% तक का ब्याज उपलब्ध करा रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैक ने एफडी की ब्याज दरें 3% से 6.25 % तक ब्याज ऑफर कर रहा है. कंपनी ने ये बढ़ी हुईं ब्याज दरें दिसंबर 2021 से जारी कर दी है. 

ICICI भी नहीं रहा पीछे 

HDFC की तरह ही प्रतिस्पर्धा के तहत आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने FD के ग्राहकों के लिए नई ब्याज दरें जारी की हैं. ICICI ने भी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक  की FD के लिए ब्याज दरें 2.5% से लेकर 5.5% हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 बेसिक प्वाइंट्स (BPS) ऊंचा ब्याज दर दे रहा है. 

और पढ़ें- अगर आप हैं SBI यूजर तो इन 10 स्टेप्स में वेरिफाई करें अपना IT रिटर्न

SBI  से सीधा मुकाबला

इन दोनों ही बैंकों द्वारा जारी की गई FD की नई ब्याज दरें ये दिखाती हैं कि ICICI और HDFC की सीधी टक्कर SBI से होगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI अपने ग्राहकों को 2.9 से लेकर 6.2 का ब्याज FD पर दे रही है.  SBI की ब्याज दरों को अभी भी अन्य दोनों बैंकों के लिए चुनौती पूर्ण माना जा रहा है. 

Url Title
icici & hdfc bank increase fd interest rate challenge for sbi
Short Title
निजी क्षेत्र के दोनोे बैंकों ने ग्राहकों को दिया तोहफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fixed Deposit
Date updated
Date published