डीएनए हिंदी: व्हीकल निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपने पाकिस्‍तानी डीलर के एक ट्वीट के जरिए विवादों में आ गई है. वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और होंडा (Honda) ने भी कश्मीर के मुद्दे पर विवादस्पद ट्वीट किया था. दरअसल मंगलवार शाम को मारुती सुजुकी ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने पाकिस्तान में 'स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाले डीलर' द्वारा  ‘struggle for freedom in Kashmir' पर किए गए एक ट्वीट से खुद को अलग कर लिया है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोशल मीडिया पोस्ट को अनधिकृत (unauthorized) बताया है. बता दें कि कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट करने के बाद भारत में सोशल मीडिया पर इसका खूब विरोध हुआ जिसके बाद कंपनी को ट्विटर पर माफ़ी भी मांगनी पड़ी. 

Maruti Suzuki ने माफी मांगी 

Maruti Suzuki ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने बयान में कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ( Suzuki Motor Corporation) भारत की जनता से माफी मांगता है. कंपनी ने विवादित सोशल मिडिया पोस्ट पर यह भी कहा कि यह अनधिकृत (unauthorized) है. सुजुकी ने ट्वीट में लिखा  "सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का लक्ष्य अपने उत्पादों, सेवाओं, नैतिक व्यापार आचरण और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामाजिक जिम्मेदारी प्रयासों के माध्यम से दुनिया भर में भरोसेमंद और भरोसेमंद कंपनी बनना है." कॉर्पोरेट नीति (As corporate policy) के तहत हम  दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक झुकाव को लेकर अपने विचार नहीं रखते हैं. इन विषयों पर हमारे डीलरों या व्यावसायिक सहयोगियों की तरफ से किया गया व्यवहार या पोस्ट हमारी कंपनी की स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है ना ही ये हमारे द्वारा अधिकृत है. हम इस तरह के असंवेदनशील संचार के कारण भावनाओं को आहत करने के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं. इस संबंध में हमारी कंपनी की नीति का सख्ती से पालन करने के लिए हमारे व्यावसायिक सहयोगियों को सलाह देने का हमारा निरंतर प्रयास होगा."

यह भी पढ़ें:  Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल हैं यह दो शेयर, आपने निवेश किया क्या?

Honda ने भी माफ़ी मांगी

अब होंडा (Honda) कार ने भी अपने बयान पर माफी मांगते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है कि ''अपनी नीति के एक हिस्से के रूप में होंडा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में यह मौजूद है यह नस्ल, राजनीति, धर्म और सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी से बचता है. किसी सहयोगी, डीलर या हितधारक द्वारा इस आशय के विपरीत कथन उसकी नीति के अनुरूप नहीं है. होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करता है. इसकी वजह से किसी भी तरह की क्षति के लिए खेद है.''

यह भी पढ़ें:  Hyundai Controversy: एक ट्वीट से कैसे बढ़ गई हुंडई की मुश्किलें? जानें क्या है पूरा मामला

 

Url Title
Hyundai Controversy: Honda and Maruti Suzuki apologize, tell social media post Unauthorized
Short Title
Hyundai Controversy: होंडा और मारुती सुजुकी ने मांगी माफी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
honda
Date updated
Date published
Home Title

Hyundai Controversy: होंडा और मारुती सुजुकी ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पोस्ट को बताया अनधिकृत