डीएनए हिंदीः पीएफ अकाउंट किसी भी कर्मचारी के लिए सदैव महत्वपूर्ण माना गया है. इसके जरिए कर्मचारी अपने रिटायरमेंट के बाद अपने जीवनभर की कमाई की बचत का हिस्सा निकाल सकते हैं. इसके विपरीत कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर उस पर आश्रित रहने वाले लोगों को भी इस ईपीएफ का बड़ा फायदा मिलता है. ऐसे में आपको अपनी प्राथमिकता के अनुसार अपने नॉमिनी का चयन करना होता है जिन्हें आप बाद में ऑनलाइन बदल भी सकते हैं. 

ईपीएफओ की नई सुविधा

ईपीएफओ ने अब अपने ग्राहकों को दी जाने वाली नॉमिनी चुनने की सुविधा को अधिक सहज कर दिया है. खबरों के अनुसार अब कोई भी EPFO का ग्राहक को अपने पीएफ नॉमिनी को बदलने के लिए EPFO से पूछताछ किए बिना ही प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है. पीएफ खाताधारक नया पीएफ नॉमिनेशन दाखिल करके वो खुद ही पिछले नॉमिनी को बदल सकते हैं. ये प्रक्रिया पहले अधिक जटिल थी किंतु अब उतनी ही अधिक सरल हो गई है.

क्या है पूरी प्रक्रिया 

आपको अपने ईपीएफ अकाउंट से संबंधित कोई भी काम है तो आप सीधे  epfindia.gov.in की साइट पर जाकर अपनी सारी समस्याओं का हल पा सकते हैं. ये वेबसाइट ईपीएफ संबंधी सभी समस्याओं का हल है. वहीं यदि आपको अपने अकाउंट के नॉमिनी में कुछ विशेष बदलाव करने हैं तो इसके लिए आपको इस वेब साइट पर ही  निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा.

  1. इसके लिए सबसे  पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन करना होगा.
  2. फिर ‘Service’ में जायें और ‘For Employees’ tab पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Services सेक्शन में ‘Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)’ में चेक करें. अपने UAN and Password से लॉगिन करें
  4. इसके बाद खुले पेज पर आए विकल्प ‘Manage’ tab के अंदर ‘E-Nomination’ को चुनें.
  5. वहीं आए नए सेक्शन नें फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद इसी पेज के ‘Add Family Details’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी कुल राशि के हिस्से को डिक्लेयर करने के लिए ‘Nomination Details’ पर क्लिक करें.
  7. अपने लिखे हुए डिक्लरेशन के बाद ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक करें.
  8. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी की आवश्तयकता होगी. इसके लिए आपको OTP ‘E-sign’ पर क्लिक करना. 
  9. ऐसे में आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. इस OTP को अंकित करने के बाद आपके पेज पर सबमिट का विकल्प आएगा.
  10. सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही EPFO पर आपका E-nomination रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया. ऐसे मे आपका नॉमिनी भी अपडेट हो जाएगा. 

गौरतलब है कि ईपीएफ के तहत ग्राहक को तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन और एकमुश्त रकम का लाभ मिलता ही है . इसके विपरीत  यदि ग्राहक की नौकरी के दौरान ही आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो ग्राहक के आश्रित नॉमिनी को सात लाख रुपए भी मिलते हैं जो कि बीमा कवर के अंदर निश्चित किए गए हैं. 

Url Title
how to change nominee in epfo account
Short Title
ईपीएफओ ने सरल कर दी नॉमिनी बदलने की प्रक्रिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Epfo
Date updated
Date published