डीएनए हिंदी: होली से दो दिन पहले खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. वो मजदूर जो चाय के बागानों में काम करते हैं, उनके लिए त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) ने एक बड़ा फैसला करते हुए वेतन में वृद्धि कर दी है. इसे बढ़ाकर अब 136 रुपये कर दिया गया है. इस फैसले को राज्य द्वारा मजदूरों को दी गई एक बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है.
दरअसल इस खुशखबरी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने कहा कि इन श्रमिकों का दैनिक वेतन संशोधन के बाद 31 रुपये बढ़कर 136 रुपये हो जाएगा और इस तरह त्रिपुरा सरकार चाय बागान श्रमिकों के वेतन में 31 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है.
राज्य में चाय बागानों पर निर्भर 7,000 से अधिक परिवारों को ‘मुख्यमंत्री चा श्रमिक कल्याण प्रकल्प’ योजना के तहत इस वेतन संशोधन से बड़े लाभ की उम्मीद है. इसका उद्देश्य चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिए है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास पर त्रिपुरा चाय बागान के श्रमिक के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की थी वहीं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट किया, “आज त्रिपुरा चा श्रमिक कार्यकर्ताओं के साथ आवास पर बातचीत की. राज्य के समग्र विकास पर केंद्रित हमारे जन कल्याण कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं पर उनकी प्रतिक्रिया ली.”
यह भी पढ़ें- Crude Oil की खरीदारी के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम, डॉलर की जगह रुपये में हो सकता है पेमेंट
गौरतलब है कि त्रिपुरा की भाजपा सरकार चाय बागानों में काम करने वालों के लि है यह योजना लेकर आई थी जिसके जरिए मजदूरों को सीधे पैसा पहुंचाया जाता है.
यह भी पढ़ें- ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर जल्द, Zee और WION के डिजिटल यूजर्स के लिए बड़ी तैयारीः डॉ सुभाष चंद्रा
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments