डीएनए हिंदी: अगर आप एसबीआई (SBI) और (HDFC) बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल HDFC और SBI बैंक ने अपनी इस सर्विस पर दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. SBI ने जहां अपनी ब्याज दर 0.10% बढ़ाई है वहीं HDFC बैंक ने 0.05 से 0.1% की बढ़ोतरी की है. हालांकि दोनों ही बैंकों ने FD के सभी मैच्योरिटी पीरियड (FD Maturity Period) पर ब्याज दर में वृद्धि नही की है. यह वृद्धि कुछ ख़ास समय की बचत योजना के लिए है.
एसबीआई में एफडी रेट
एसबीआई (SBI) बैंक ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है, बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) में 1 साल से लेकर दो साल से कम अवधि के लिए ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस पीरियड कि FD पर अब ब्याज दर को 5% से बढ़ाकर 5.1% कर दिया गया है. ये ब्याज दरें 15 जनवरी 2022 से लागू हो गई है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 5.5% के बजाय इस पीरियड कि एफडी पर 5.6% कि ब्याज मिलेगी.
एसबीआई की नई एफडी दर
07 दिन से 45 दिन की सावधि जमा पर – 2.9%
46 दिन से 179 दिन की सावधि जमा पर – 3.9%
180 दिन से 210 दिन की सावधि जमा पर – 4.4%
211 दिन से एक साल से कम सावधि जमा – 4.4%
1 साल से दो साल से कम सावधि जमा – 5.1%
2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि – 5.1%
3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि – 5.3%
5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि – 5.4%
एचडीएफसी बैंक में एफडी रेट
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) में खास अवधि के लिए ब्याज दरों में 0.05-0.1% का बढ़ोतरी किया है. अब बैंक में '2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक' की एफडी पर ब्याज दर 5.2 फीसदी सालाना, '3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक' की एफडी पर 5.4 फीसदी सालाना और '5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक' की एफडी पर 5.6 फीसदी सालाना होगी. ये ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो गई है.
एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें
07 दिन से 14 दिन की अवधि- 2.50%
15 दिन से 29 दिन की अवधि- 2.50%
30 दिन से 45 दिन की अवधि- 3.00%
61 दिन से 90 दिन की अवधि- 3.00%
91 दिन से 6 महीने की अवधि- 3.50%
6 महीने से 9 महीने की अवधि- 4.40%
9 महीने से एक साल से कम- 4.40%
एक साल की अवधि के लिए- 4.90%
एक साल से लेकर 2 साल तक- 5.00%
दो साल से लेकर 3 साल तक- 5.20%
तीन साल से लेकर 5 साल तक- 5.40%
5 साल से लेकर 10 साल तक- 5.60%
- Log in to post comments
HDFC और SBI ग्राहकों को मिला तोहफा, बढ़ गईं FD ब्याज दरें, यहां जानें पूरी डिटेल