डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में Union Budget 2022 पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार का 10वां और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है. बजट में खासतौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और हेल्थ सेक्टर पर जोर दिया जा रहा है.
निवेश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम गति शक्ति के जरिए निवेश किया जाएगा. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की बात की. गरीबों पर भी जोर देते हुए उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने की बात कही गई. वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. LIC का IPO जल्द आने वाला है. एक स्टेशन एक प्रॉडक्ट पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने एयर इंडिया के विनिवेश का ज़िक्र भी किया.
60 लाख नौकरियों का वादा
रोज़गार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 60 लाख रोजगार दिए जाएंगे जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले.
यातायात में हाईवे पर होगा ज़ोर
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाईवे पर 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. PPP पर ज्यादा जोर दिया गया. 1 साल में 25 हजार किलोमीटर नए हाईवे बनाए जाएंगे. ट्रेन यातायात में बड़ी घोषणा 3 साल में 400 नई वन्दे भारत ट्रेनें लाने की रही.
- गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा
- पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ का आवंटन
- ECLGS स्कीम मार्च 2023 तक लॉन्च किया जाएगा
- 2022-23 तक चिप वाले पासपोर्ट लाए जाएंगे
- टियर 2 और 3 शहरों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
- E-Vehicle को बढ़ावा मिलेगा
- चार्जिंग पॉइंट ज्यादा जाएंगे
- टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में 5G पर काम किया जा रहा. इससे देश में विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
- IRDA बीमा बांड जारी किया जाएगा
- बैंकों से 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस जुड़ेंगे
- डाकघरों में ATM की सुविधा दी जाएगी
- 5 शैक्षणिक संस्थाओं का डेवलपमेंट किया जाएगा
- 'मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य' योजना का लॉन्च
- 2022-23 तक 5G टेक्नोलॉजी शुरू की जाएगी
- क्षेत्रीय भाषाओं में 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी
- 5G के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी. इसकी बोली जल्द ही लगाई जाएगी
- RBI डिजिटल करेंसी लाएगा
- डिजिटल रुपया लॉन्च की जाएगा
- ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर डिजिटल करेंसी बनाई जाएगी.
- रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप
- डिफेन्स सेक्टर में 65% स्वदेशी
- कोल गैस के लिए 4 पायलट प्रोजेक्ट
- सोलर पॉवर मॉड्यूल पर खर्च होगा फंड
- सौर उर्जा के लिए 19,500 करोड़ फंड दिया जाएगा
- आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया
- निजी निवेश में वृद्धि जरूरी
- DRDO के साथ निजी कंपनियां काम करेंगी
- पूंजीगत खर्च में 36.6% की वृद्धि
यह भी पढ़ें:
Union Budget 2022: राष्ट्रपति भवन के लिए लाल पाउच में डिजिटल बजट लिए निकलीं वित्त मंत्री
25 साल का ब्लूप्रिंट और कृषि सेक्टर
बजट में 25 साल का ब्लूप्रिंट शामिल किया गया. कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि हमारी दूसरी बड़ी प्राथमिकता है. कृषि के अंतर्गत खर पतवार को मारने की दवाएं, कृषि विश्वविद्यालयों को बढ़ावा देने और ऑर्गनिक कृषि को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. कृषि से सम्बंधित स्टार्टअप को सहयोग दिया जाएगा. खेती किसानी के लिए किसानों को मशीनें दी जाएंगी. छोटे किसानों को रेल यात्राओं में सुविधा देने की बात भी कही गई. MSME को भी बढ़ावा दिए जाने की बात हुई.
राज्य सरकारों की योजनाओं को प्राथमिकता
राज्य सरकारों की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार का विज़न जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का है. हर घर नल योजना का विस्तार भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
देश के पूरे विकास के लिए ज़रूरी है 60% रोज़गार : CMIE
- Log in to post comments
जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना सरकार का विजन : वित्त मंत्री