डीएनए हिंदी: टेस्ला ने भारत में आने पर देरी के लिए यहां लगने वाले भारी भरकम टैक्स को मुद्दा बनाया था. अब सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू किए बगैर कंपनी को टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलेगा.
दरअसल, टेस्ला (Tesla) के भारतीय बाजार में एंट्री करने में हो रही मुश्किलों पर पिछले महीने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट से हलचल मच गई थी. इसके बाद कई राज्यों ने खुले तौर पर मस्क को देश में प्लांट लगाने के लिए न्यौता दिया था. अब गडकरी ने भी कहा है कि भारत के साढ़े 7 लाख करोड़ के ऑटोमोबाइल मार्केट में टेस्ला का स्वागत है. इस बारे में हाल ही में गडकरी और मस्क के बीच बातचीत भी हुई थी. साथ ही टैक्स के मामले पर गडकरी ने साफ कर दिया है कि किसी एक कंपनी को अतिरिक्त रियायत देना मुमकिन नहीं है.
टैक्स के मसले पर नीति आयोग के CEO ने भी कहा था कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने पर कंपनी को टैक्स छूट का फायदा मिलेगा.
टेस्ला अभी तक चीन में मैन्युफैक्चरिंग जारी रखकर भारत में बिक्री करने और टैक्स छूट का फायदा लेने की कोशिश में है. हालांकि अब सरकार ने साफ कर दिया है कि चीन में बनाने और भारत में बेचने की कंपनी की रणनीति के तहत उसे अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
सरकार ने स्मगलिंग के खिलाफ छेड़ी मुहीम, 11 फरवरी को किया Anti-Smuggling Day घोषित
- Log in to post comments
भारत सरकार का Tesla को दो टूक जवाब, मैन्युफैक्चरिंग शुरू किए बगैर नही मिलेगी टैक्स में छूट