डीएनए हिंदी: भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) कंपनी ने अमेरिकन टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल (US technology giant Google) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. जिसका असर 28 जनवरी को भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिला. भारती एयरटेल के शेयर में 6 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. आज कंपनी का शेयर 719.05 रुपये के भाव से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कारोबार कर रहा है. इस साझेदारी के अनुसार गूगल भारती एयरटेल में 70 करोड़ डॉलर का निवेश करके एक तय हिस्सेदारी खरीदेगा.
प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी होगा भाव
भारती एयरटेल कंपनी के 7.12 करोड़ शेयर गूगल को 734 रुपये के भाव पर प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी करेगी. यह 27 जनवरी को बंद हुए भाव पर 4 प्रतिशत का प्रीमियम भाव है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इक्विटी शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट से गूगल (Google) देश के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी में 1.28 प्रतिशत का हिस्सेदार हो जाएगा. एयरटेल ने आगे यह भी कहा कि इस साझेदारी के तहत गूगल अपने ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड’ के हिस्से के रूप में 1 बिलियन डॉलर तक का निवेश कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
Cryptocurrency: बजट सत्र से पहले जानें कब-कब क्रिप्टो सुर्ख़ियों में छाया
क्या होता है प्रिफरेंस शेयर
प्रिफरेंस शेयर को आमतौर पर पसंदीदा स्टॉक के रूप में देखा जाता है. यह डिविडेंड के साथ कंपनी के ऐसे स्टॉक होते हैं जिनका भुगतान सामान्य स्टॉक डिविडेंड जारी होने से पहले शेयरधारकों को किया जाता है. अगर कंपनी दिवालिया हो जाती है तो सामान्य स्टॉकहोल्डर्स के मुकाबले प्रिफरेंस्ड स्टॉकहोल्डर भुगतान पाने के पहले हकदार होते हैं. अधिकांश वरीयता शेयरों में एक निश्चित डिविडेंड होता है जबकि आम शेयरों में आम तौर पर ऐसा नहीं होता है. यहां यह जानकारी ज़रुरी है कि प्रिफरेंस्ड स्टॉकहोल्डर आमतौर पर कोई वोटिंग अधिकार नहीं रखते हैं लेकिन आम शेयरधारक को यह अधिकार होता है.
सुंदर पिचाई का बयान
गूगल और इसकी होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) ने कहा कि "एयरटेल में हमारा कमर्शियल और इक्विटी निवेश हमारे गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड की स्मार्टफोन तक पहुंच बढ़ाने, नए व्यापार मॉडल को सपोर्ट करने के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने और कंपनियों को उनकी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करने के लिए की जा रही कोशिशों का विस्तार है.”
यह भी पढ़ें:
SEBI का आदेश, अब Mutual Fund स्कीम बंद करने के लिए जरूरी होगी यूनिट होल्डर्स की मंजूरी
- Log in to post comments
Bharti Airtel में 1 बिलियन USD निवेश करेगा Google, 1.28 % इक्विटी पर हक़