डीएनए हिंदी: अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited) का अगले हफ्ते 27 जनवरी को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आने वाला है. इसका IPO 27 से लेकर 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. हालांकि एंकर निवेशकों के लिए इसकी बोली 25 जनवरी से खुल जाएगी. कंपनी 'फॉर्च्यून (Fortune)' ब्रांडनेम के साथ अपने उत्पादों को बेचती है और उसकी योजना इसे देश का सबसे बड़ा फूड ब्रांड बनाने का है. अडानी विल्मर की यह महत्वकांक्षी योजना उसे ITC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और मैरिको (सफोला) जैसी कंपनियों के मुकाबले लाकर खड़ा कर देगा है जो इस फूड इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई हैं.
अडानी विल्मर IPO का साइज़
खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड (ADAL) ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए शुक्रवार को मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया.
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea: बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, होगी अच्छी कमाई
अडानी विल्मर लाएगा नए प्रोडक्ट्स
अडानी विल्मर TCS जैसी दिग्गज कंपनियों की तरह आने वाले दिनों में फंक्शनल ऑयल, फोर्टिफाइड अनाज और पैकेज्ड व रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के मैनजमेंट ने संकेत दिया है कि वे वैल्यू एडेड फूज सेगमेंट में इनऑर्गेनिक मौकों को भी तलाश रहे हैं. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में अडानी विल्मर कुछ छोटी फूड कंपनियों का भी अधिग्रहण कर सकते हैं.
अडानी विल्मर के सीईओ अंग्शु मलिक ने बताया, "हम पहले स्टैपल फूड प्रोडक्ट पर फोकस करेंगे. जब हम अच्छी क्वालिटी वाले स्टेपल उत्पादन को हासिल कर लेगें, उसे बाद हम वैल्यू-एडेड फूड प्रोडक्ट्स पर ध्यानद देंगे. यह भी हो सकता है कि हम इस सेगमेंट में ग्रोथ के लिए कुछ इनऑर्गेनकि मौकों पर विचार करे."
Adani Wilmar IPO
फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचने वाली अडानी विल्मर ने अपने IPO का साइज़ कम करके 3,600 रुपये कर दिया है जो पहले 4,500 करोड़ रुपये का था. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमें सिंगापुर के विल्मर ग्रुप और भारत के अडानी ग्रुप की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है. IPO से मिलने वाले मुनाफे का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च, कर्ज अदायगी और रणनीतिक अधिग्रहण एवं निवेश के लिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock : यह स्टॉक 60 रुपये से 715.35 पर पहुंचा, निवेशकों को किया मालामाल
- Log in to post comments
Adani Wilmar IPO में निवेश करने का अच्छा मौका, इस तारीख को ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन