डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) महामारी ने हमारी यात्राओं पर भले ही रोक लगा दिया हो लेकिन अब भारतीय पासपोर्ट के जरिए आप 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI) का कहना है कि देसी पासपोर्ट सात पायदान ऊपर चढ़कर दुनिया का 83वां सबसे शक्तिशाली दस्तावेज बन गया जो 2020 में 90वें स्थान पर था. बता दें कि हर साल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की जाती है जिससे पता चलता है कि किस देश का पासपोर्ट कौन से रैंक पर है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) के डेटा पर आधारित होता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI) के अनुसार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट धारक देशों में सिंगापुर और जापान का नाम है. 

रैंकिंग में आया सुधार 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI)  के इस रैंक पर भारत के साथ साओ टोमे और प्रिंसिपे (São Tomé and Príncipe) का भी नाम शामिल है. साल 2021 में भारतीय पासपोर्ट के साथ केवल 58 देशों में ही फ्री वीजा जाने की अनुमति थी. इस लिस्ट में जुड़ने वाले दो नए देशों के नाम ओमान और आर्मीनिया है. वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान 108वें स्थान पर है जिसके नागरिक बिना वीजा 31 देशों में यात्रा (travel) कर सकते हैं. हालांकि इस रैंकिंग में सबसे आखिरी में अफगानिस्तान का नाम है.

टॉप 10 पासपोर्ट रैंकिंग वाले देश 

  • पहले स्थान पर जापान और सिंगापुर का नाम है. यहां के यात्री 192 देशों में मुफ्त घूम सकेंगे.
  • दूसरे स्थान पर जर्मनी और साउथ कोरिया है. यहां के पासपोर्ट धारक 190 देशों में फ्री वीजा घूम सकेंगे.
  • तीसरे स्थान पर फिनलैंड, इटली, लग्मजबर्ग और स्पेन का नाम है, यहां के लोग 189 देशों में मुफ्त वीजा घूम सकेंगे.
  • चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस और नीदरलैंड हैं, इस देश के पासपोर्ट धारक 188 देशों में घूम सकते हैं.
  • पांचवे स्थान पर आयरलैंड और पुर्तगाल का नाम है. यहां के यात्रियों को 186 देशों में मुफ्त वीजा घूमने की अनुमति मिली है.
  • छठे स्थान पर छह देशों का नाम है, इसमें बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल है, इन्हे भी बिना वीजा के 186 देशों में घूमने की अनुमति मिली है.
  • सातवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, ग्रीस और माल्टा समेत कुल 5 देशों के नाम हैं, जिन्हे 185 देशों में जाने की अनुमति है.
  • आठवें स्थान पर  हंगरी और पोलैंड को जगह मिली है. यहां के पासपोर्ट धारकों को 184 देशों में घूमने की अनुमति है.
  • नौवें स्थान पर लिथुआनिया और स्लोवाकिया के नाम हैं. इसके पासपोर्ट धारक 182 देशों में मुफ्त वीजा यात्रा कर सकते हैं.
  • दसवें स्थान पर एस्टोनिया, लातविया और स्लोवेनिया देश के नाम हैं. इसके पासपोर्ट धारक 181 देशों में फ्री वीजा जा सकते हैं.
Url Title
Good News: Indian travelers can now visit 60 countries without visa, what is the ranking of which country? Vie
Short Title
भारतीय पासपोर्ट बना पहले से ताकतवर, अब 60 देशों में बिना वीज़ा घूमने की मिली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian passport
Caption

Indian passport

Date updated
Date published
Home Title

Good News: भारतीय यात्री अब 60 देशों में बगैर वीजा के जा सकते हैं घूमने, किस देश की क्या है रैकिंग? यहां देखें पूरी लिस्ट