Gold Price Today: भारत में सोने-चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी लगातार जारी है. शुक्रवार को पहली बार भारतीय मार्केट में सोने की कीमतें 83,000 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) के पार पहुंच गई. चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी जारी है. चांदी की कीमत 94,000 रुपये किलोग्राम के पार पहुंच गई है. सोने-चांदी की कीमतों में इस तेजी के लिए वैश्विक बाजार की अनिश्चतताओं को जिम्मेदार माना जा रहा है,जो अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालते ही अंधाधुंध तरीके से लिए गए फैसलों के कारण और ज्यादा बढ़ गई है. माना जा रहा है कि निवेशकों का विश्वास शेयर बाजार से हट रहा है. इस कारण वे सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश को तरजीह दे रहे हैं.
लगातार 8वें दिन बढ़े हैं सोने के दाम
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोने की कीमतों में शुक्रवार को लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को सोने के दामों में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 24 कैरेट गोल्ड यानी 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने में हुई है. गुरुवार को सोना 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बंद हुआ था. शुक्रवार को सोने के दाम 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. भारतीय सर्राफा मार्केट में सोने ने आज तक 83,000 रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 15.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,780.50 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
चांदी की कीमतों में भी हुई ऐसी बढ़ोतरी
चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को चांदी के दाम 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बंद हुए थे. शुक्रवार को इसमें 500 रुपये की और बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही चांदी के दाम 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. एशियाई कारोबार में कॉमेक्स चांदी वायदा भी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 31.32 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ट्रंप की नीतियों से कैसे पड़ा प्रभाव?
जी न्यूज से बातचीत में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित टैरिफ प्लान और अन्य नीतियों के कारण उपजी अनिश्चितता के कारण सोने में मौजूदा तेजी आई है. कोटक सिक्योरिटी के वाइस प्रेसिडेंट कायनात चैनवाला ने भी कहा कि आगे की जानकारी के लिए अमेरिका में जारी होने वाले आवास आंकड़े पर नजरें रहेंगी.
(With PTI BHASHA Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gold Price Today
Gold Price: पहली बार 83,000 रुपये के पार सोना, समझें इसका डोनाल्ड ट्रंप कनेक्शन?