डीएनए हिंदी: अमेरिकी बैंकों के टूटने का असर अब वैश्विक बाजारों पर भी पड़ रहा है और इसके चलते ही सोने की कीमत आसामान छूने लगी हैं. सोना पहली बार 61 हजार की कीमत से भी आगे निकल गया है. सोने का ताजा भाव 61,570 रुपये है और यह अब तक का सोने का सबसे ज्यादा भाव है. बता दें कि पहले एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold Price) का भाव 60,455 रुपये पर पहुंच गया था. अब यही भाव आज 61 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 61,570 पर पहुंच गया है जो कि सोने की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है.
विशेषज्ञों की माने तो सोने की कीमतें अभी और ऊपर जा सकती हैं. ऐसे में जो लोग सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, यह उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा मौका है. बता दें कि यूएस डॉलर इंडेक्स पिछले 22 अक्टूबर से गिर ही रहा है. सिलिकॉन वैली के संकट के बाद यूएस फेड 2023 में दरों में कटौती कर सकता है जिससे अमेरिकी डॉलर और कमजोर हो सकता और इसके चलते सोने की कीमते और ज्यादा भी हो सकती है.
Tata Group ने Bisleri के साथ 7 हजार करोड़ रुपये के अधिग्रहण को किया रद्द, जानिए क्या है वजह?
गौरतलब है कि अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक और सिंग्नेचर बैंक के डूबने के बाद दिग्गज स्विस इंवेस्टमेंट बैंक क्रेडिट सुईस भी बिक चुका है. अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर की इस उठापटक के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई है. निवेशक बाजार से अपना हाथ खींच रहे हैं और अमेरिका में बॉन्ड रेट गिर रहा है तो डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट है.
PF Account: शादी के लिए अपने पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं इतने रुपये, बस करना होगा ये...
ऐसे में संभावनाएं हैं कि अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर में अभी और कमजोरी आने की आशंका भी जताई जा रही है. इस वजह से निवेशक स्टॉक्स बेचकर सोने में निवेश कर रहे हैं और नतीजा यह है कि सोना आसमान छू रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, पहली बार 61,000 के पार पहुंची गोल्ड की कीमत