डीएनए हिंदी: भारतीय वायदा बाजार में लगातार 6 दिनों की तेजी के बाद आज सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोना (Gold Price) एक बार फिर से 51 हजार रुपए के नीचे आ गया है। वहीं चांदी (Silver Price) भी 61700 रुपए प्रति किलोग्राम के दायरे में है। अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी दोनों में 0.50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जानकारों की मानें तो करेंसी मार्केट में रुपए के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने की वजह से सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि ​आखिर मौजूदा समय में देश के वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम कितने रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में गिरावट 
विदेशी बाजारों में बुधवार को सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 9.30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1862.10 डॉलर प्रति ओंस पर है। जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम करीब 9 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1857.51 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि कॉमेक्स बाजार में चांदी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 21.91 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है, सिल्वर स्पॉट के दाम 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 21.92 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं। 

​घरेलू बाजार में सोना हुआ सस्ता 
घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोने के दाम में दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर करीब 200 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोने के दाम 51 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे आ गए हैं। जबकि आज सोना 51109 रुपए प्रति 10 दस ग्राम पर ओपन हुआ था। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 50955 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचे। आपको बता दें कि बीते 6 दिनों यानी 17 मई से लगातार सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही थी। 

यह भी पढ़ें:— Gold Silver Price: मई में करीब 800 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 3000 रुपए टूटी 

चांदी के दाम में भी तेजी 
घरेलू वायदा बाजार में चांदी के दाम में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार आज चांदी के दाम में 267 रुपए की गिरावट आई है। जिसके बाद दाम 61709 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61996 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी। कारोबारी स​त्र के दौरान चांदी की कीमत 61610 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गई। वैसे बीते 6 कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमत में उतार—चढ़ाव देखने को मिला है। 

क्या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार रुपए के मुकाबले डॉलर में तेजी आने से सोने के दाम में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर फेड की मीटिंग होने वाली है, जिसमें संभवत: ब्याज दरों में इजाफा होगा। जिसकी वजह से डॉलर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में सोने के दाम में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Gold And Silver price down after 6 days due to dollar strong 
Short Title
डॉलर मजबूत होने से सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानिए फ्रेश प्राइस 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Price today
Date updated
Date published
Home Title

डॉलर मजबूत होने से सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानिए फ्रेश प्राइस