Global Market Crash: यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. ग्लोबल लेवल पर सभी मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी होने जा रहा है. खासतौर पर अमेरिकी शेयर मार्केट (US Share Market) में भयंकर कोहराम मचा है, जिसके चलते गूगल, मेटा फेसबुक से लेकर टेस्ला तक के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है. यह गिरावट कितनी बड़ी है, इसका अदाजा एक ही दिन में मार्केट से 83000000000000 रुपये गायब हो जाने से लगाया जा सकता है. दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार और एक्स (पहले ट्विटर) और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति ही एक झटके में करीब 21 अरब डॉलर (करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई है. अन्य टॉप अमीरों की संपत्ति भी बड़े पैमाने पर घट गई है.
दिसंबर 2022 के बाद ग्लोबल मार्केट में सबसे बड़ी गिरावट
ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को दिसंबर 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिला है. S&P 500 में 2.31 फीसदी तो Nasdaq में 3.64 फीसदी की गिरावट आई है. दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. भारी बिकवाली के चलते हुई इस गिरावट का असर Gift Nifty पर भी हुआ है और वह भी 0.38 फीसदी टूट गया है. Dow Jones में भी 1.25 फीसदी की गिरावट हुई है. अमेरिका के साथ ही जापान का निक्केई 225 2.72 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.77 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.94 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.39 फीसदी फिसल गए हैं.
गूगल से मेटा तक सबके शेयर्स की क्रैश लैंडिंग
अमेरिकी बाजार में इस जबरदस्त गिरावट का असर नामी कंपनियों पर भी दिखाई दिया है. गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) का शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ 174.37 डॉलर पर आ गया है, तो फेसबुक (Facebook Share Price) की मूल कंपनी मेटा (MEta) का शेयर भी 5.61 फीसदी गिरावट के साथ 461.27 डॉलर के लेवल पर बिकने लगा है. सबसे बड़ा विलेन एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का शेयर रहा है, जिसमें 12.3 फीसदी की गिरावट हुई है. टेस्ला के शेयर का भावा 215.99 डॉलर पर पहुंच गया है.
अमीरों की जेब को लगा चूना
यूएस मार्केट क्रैश का असर दुनिया के नामी अमीरों की जेब पर भी हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World Richest Person) एलन मस्क से लेकर अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस और मशूहर निवेशक वारेन बफे तक की दौलत घट गई है. मस्क को टेस्ला के शेयर गिरने से सीधे 21.7 अरब डॉलर (करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये) का चूना लगा है, जिससे उनकी संपत्ति घटकर 241 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि वे अब भी दुनिया के नंबर-1 अमीर का ताज पहने रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस कारण US Market को लगा 83000000000000 रुपये का झटका, मस्क पर पड़ा सबसे भारी