डीएनए हिंदीः देश में लगातार बढ़ रही अव्यवस्थित आर्थिक स्थिति के चलते लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत भविष्य के लिए बचत की है. ऐसे में भविष्य निधि का ख्याल रखने वाली संस्था EPFO अब अपने ग्राहको कों बचत के मुद्दे पर राहत देने की योजना बना रही है. संस्था की नई योजना के तहत जो लोग बचत करने में विफल रहने के कारण LIC जैसे अकाउंट्स के प्रीमियम नहीं भर पाएं हैं तो उन सभी का प्रीमियम EPFO के जरिए ही भरा जा सकता है. 

EPFO ने दी ये सुविधा

EPFO लगातार अपने ग्राहकों को नई सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहा है. इसमें बीमा कवर से लेकर बोनस राशि की वृद्धि के सराहनीय फैसले भी हैं. वहीं अब संस्था अपने ग्राहकों को EPFO के माध्यम से ही  LIC का प्रीमियम भरने की सुविधा भी दे रही हैं. भले ही ये सुविधा ग्राहकों के लिए ये स्थिति बेहद सहज हो किन्तु ग्राहकों को इस सर्विस के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

ये होगा बड़ा फायदा
 
EPFO का अकाउंट LIC से लिंक होने के बाद  यूजर्स अपनी ऑनगोइंग पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं. इतना ही नहीं  यूजर्स LIC की नई पॉलिसी भी शुरु कर सकते हैं. ये स्थिति EPFO के यूजर्स के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होने वाली है लेकिन इसकी प्रक्रिया क्या है ? ये जानना बेहद आवश्यक है. 

ये हैं प्रक्रिया और शर्तें
 
EPFO की LIC में प्रीमियम भरने वाली स्कीम के लिए ग्राहकों को दोनों ही अकाउंट्स को लिंक करना होगा. इसके लिए ग्राहकों को फॉर्म 14 भर कर जमा करना होगा. वहीं अगर शर्तों की बात करें तो LIC का प्रीमियम भरने के लिए आपके EPFO अकाउंट में कम से कम दो प्रीमियम भरने की राशि होनी ही चाहिए. वहीं इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि EPFO ने एक सकारात्मक फैसला लिया है और आर्थिक तंगी के दौर में ये बेहद लाभ दायक होगी. 

वहीं ग्राहकों को विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी गई है कि जब तक आवश्यकता  न हो तब तक EPFO अकाउंट के पैसे को नहीं छेड़ना चाहिए. वहीं यदि LIC के प्रीमियम भरे गए हैं तो फिर बाद में इस पैसे की भरपाई के लिए EPFO में कॉन्ट्रीब्यूशन बढ़ा देना चाहिए. 

Url Title
follow these steps for lic premium via epfo account easily
Short Title
मात्र छोटी सी प्रक्रिया से हो सकती है बड़ी बचत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC
Date updated
Date published