डीएनए हिंदी: फिक्स्ड डिपॉजिट भारतीय निवेशकों के बीच हमेशा से सबसे लोकप्रिय निवेश का विकल्प है. इसकी खासियत यह है कि यह अन्य निवेश की तुलना में बेहतर है. यह ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनो में निवेश की सुविधा देता है. फिक्स्ड डिपॉजिट आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस से खोल सकते हैं. बता दें कि बाजार की स्थिति और सरकार की नीतियों के आधार पर त्रैमासिक रूप से दरों में संशोधन किया जाता है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का एक ऐसा बैंक है जो निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए बेहतरीन ऑप्शन मुहैया कराता है. इसका टर्म प्लान निवेशकों का पसंदीदा प्लान है. बता दें कि SBI फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश कम से कम 7 दिनों के कार्यकाल के साथ 10 सालों तक के लिए करता है. एसबीआई भारतीय निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय और विश्वसनीय बैंक है. इस लिहाज से यह ग्राहकों और निवेशकों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पहली पसंद है.
आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस और एसबीआई में से किसका फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान बेहतर है?
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में अमूमन हर तिमाही में संशोधन किया जाता है लेकिन 1 अप्रैल 2020 से इसके ब्याज दर में किसी भी तरह का परिवर्तन नही किया गया. एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान के लिए 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर से बढ़कर 6.7 प्रतिशत बढ़ जाती है.
1 साल के लिए इंडिया पोस्ट FD दर -5.5 प्रतिशत
2 साल के लिए इंडिया पोस्ट FD दर -5.5 प्रतिशत
3 साल के लिए इंडिया पोस्ट FD दर -5.5 प्रतिशत
5 साल के लिए इंडिया पोस्ट FD दर -6.7 प्रतिशत
एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट दरें
पोस्ट ऑफिस की तुलना में एसबीआई का फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान (Fixed deposit plan) ज्यादा फ्लेक्सिबल है. पोस्ट ऑफिस में आपको कम से कम एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करना होगा जबकि एसबीआई कम से कम 7 दिन से लेकर 10 साल का समय देता है. इस लिहाज से यह ग्राहकों और निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Crypto: बिटकॉइन में आई तेजी, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
- Log in to post comments
Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस या बैंक में से कौन सा है निवेश का सबसे अच्छा तरीका?