डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक बातचीत के दौरान क्रिप्टो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने क्रिप्टो के संभावित दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कि भारत वर्चुअल करेंसी के आसपास के रेगुलेशन पर जल्द ही एक विचारशील निर्णय लेगा. क्रिप्टो करेंसी के रेगुलेशन को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें इकठ्ठा की गई जानकारी के जरिए एक सही निर्णय लेना होगा.
सरकार ब्लॉकचेन को देगी बढ़ावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ब्लॉकचैन (Blockchain) में आने वाली वितरित लेज़र प्रौद्योगिकियों में इनोवेशन और अच्छी तरह से प्रगति को बढ़ावा देने के लिए तैयार है.हालांकि हमारा इरादा क्रिप्टो (Cryptocurrency) से संबंधित किसी भी तरह के इनोवेशन को चोट पहुंचाने का नहीं है.
मनी लॉन्ड्रिंग के लिए क्रिप्टो का हो सकता है इस्तेमाल
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि क्रिप्टो का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग या टेरर फाइनेंसिंग के लिए भी किया जा सकता है. ये ऐसी कुछ समस्याएं हैं जिस पर वैश्विक स्तर से लेकर विभिन्न स्तरों पर बात की गई है.
RBI ला सकता है खुद का क्रिप्टोकरेंसी
भारत केंद्रीय बैंक समर्थित डिजिटल मुद्रा या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) पेश करने की योजना बना रहा है. बता दें कि निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि आरबीआई (RBI) आने वाले वित्तीय वर्ष (Financial Year) में डिजिटल रुपया या सीबीडीसी जारी करेगा. इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से किसी अन्य निजी डिजिटल संपत्ति से होने वाले लाभ पर 30 प्रतिशत कर लगाया जाएगा.
RBI के गवर्नर का बयान
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने CBDC के बारे बोलते हुए कहा कि भारत की पहली डिजिटल करेंसी के लॉन्च के लिए एक सूक्ष्म और कैलिब्रेटेड दृष्टिकोण जरूरी है. इसका प्रभाव अर्थव्यवस्था और मौद्रिक नीति दोनों पर अलग पड़ेगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
LIC IPO: सब्सक्रिप्शन खुलने पर कितना होगा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने जताई ये संभावना
- Log in to post comments
Crypto को रेगुलेट करने में भारत नहीं जल्दबाजी में कोई भी फैसला: Nirmala Sitharaman