डीएनए हिंदी: नोट और सिक्कों को लेकर आए दिन कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल जाती हैं. कई बार तो लोग बिना सच्चाई जाने ही इसकी वजह से नोट एक्सेप्ट करने से मना कर देते हैं. वहीं, हाल ही में 500 रुपए के नोट को लेकर कुछ ऐसी ही अफवाहें फैल रही हैं, जो कि नोट पर मौजूद हरी स्ट्रिप और महात्मा गांधी की तस्वीर से जुड़ी हैं. इन अफवाहों की वजह से असली 500 के नोटों को भी लोग फेक समझने लगे हैं. ट्रेडर्स-वेडर्स के बीच 500 रुपए के नोट को लेकर अफवाहें तेज होने की वजह से PIB ने खुद सामने आकर सारी बातें साफ की हैं.

फैल रही ये अफवाह

दरअसल, इन दिनों ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि हरी स्ट्रिप अगर RBI गवर्नर की तस्वीर के पास ना होकर महात्मा गांधी के तस्वीर के पास है तो 500 का नेट नकली है. इस अफवाह की वजह से कई ट्रेडर्स और वेंडर्स इस नोट को लेने से मना कर रहे हैं, सिर्फ यही नहीं जांचने के बाद भी 500 का नोट मार्केट में कोई लेना ही नहीं चाह रहा है. वहीं, अब हाल ही में PIB ने ये साफ कर दिया है कि फेक नोट को लेकर फैल रही इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.

दोनों नोटो को बताया असली

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में PIB ने बताया है कि दोनों ही तरह के नोट- जिसमें ग्रीन स्ट्रिप महात्मा गांधी की फोटो के पास है और दूसरा नोट जिसमें ग्रीन स्ट्रिप ग्रीन स्ट्रिप गवर्नर के सिग्नेचर के पास है दोनों ही पूरी तरह असली हैं. सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया है कि दो अलग-अलग तरीकों से दिखें लेकिन इनके मूल्य में किसी तरह से भी कोई कमी नहीं है.
 

Url Title
Fact Check 500 note with green strip near Mahatma Gandhi is fake or original
Short Title
Fact Check: हरी स्ट्रिप बताएगी नकली है 500 का नोट?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DA Hike
Caption

Dearness Allowance Hike

Date updated
Date published