डीएनए हिंदी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 2022 के अंत तक स्वास्थ्य बीमा योजना कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है. अभी ईएसआई योजना पूर्ण रूप से देश के 443 जिलों और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू है. कुल 148 जिले अभी ईएसआई योजना के दायरे में नहीं हैं.

श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई ईएसआईसी की 188वीं बैठक में देशभर में चिकित्सा सुविधा और सेवा आपूर्ति तंत्र का विस्तार करने का फैसला किया गया. बैठक में ESI योजना को इस साल के अंत तक पूरे देश में लागू करने का निर्णय किया गया. श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस साल के अंत तक ईएसआई योजना के तहत आंशिक रूप आने वाले और अभी इसके तहत नहीं आने वाले सभी जिलों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अगर कैंसिल हुई ट्रेन तो परेशान न हों, Indian Railway ने किया बड़ी राहत का ऐलान

इन राज्यों में खोले जाएंगे नए अस्पताल
मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा सेवाएं नए डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय (DCBO) स्थापित कर उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा ईसआईसी ने देशभर में 23 नए सौ बिस्तरों के अस्पताल खोलने का भी फैसला किया है. इनमें से 6 अस्पताल महाराष्ट्र, 4 हरियाणा, दो-दो तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में स्थापित किए जाएंगे. एक-एक अस्पताल आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में खोला जाएगा.इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर डिस्पेंसरियां भी खोली जाएंगी. बयान में कहा गया है कि इन अस्पतालों और डिस्पेंसरियों से बीमित कर्मचारी और उनके आश्रितों को बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

ये भी पढ़ेंः 1 करोड़ का बीमा कवर, कैंटीन सर्विस और 30 दिन की छुट्टी तक...  IAF ने जारी की भर्ती की डिटेल

क्या है ESIC योजना?
कर्मचारी राज्य बीमा (ESIC) योजना सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना है. जिस संस्थान में 10 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, वहां यह स्कीम लागू की जाती है और यह योजना केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाई जाती है.ESIC में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान होता है. योगदान राशि में समय-समय पर बदलाव होता रहता है. 

ये भी पढ़ें- Spicejet Fire: पक्षी के टकराने पर विमान से आने लगी थी खड़-खड़ की आवाज, लाइट होने लगी बंद-चालू

इसके क्या हैं फायदे 
ESIC योजना के तहत कर्मचारी और उसके परिवार को मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. बीमार पड़ने पर मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. ईएसआई कार्ड धारकों का डिस्पेंसरी और अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है. गंभीर बीमारी होने पर प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया जाता है. प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर सारा खर्चा ESIC द्वारा उठाया जाता है.कर्मचारी को अगर कोई गंभीर बीमारी है और वह जॉब करने में असमर्थ है तो ऐसे में ESIC उस कर्मचारी को उसके वेतन का 70 फीसदी हिस्से का भुगतान करेगी. इसके अलावा भी कई फायदे ESI योजना के तहत दिए जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ESI scheme will be implemented in the whole country by the end of this year know its benefits
Short Title
गुड न्यूज! इस साल के अंत तक ESI योजना पूरे देश में होगी लागू, जानिए इसके फायदे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ESIC (Photo Credit- Zee Business)
Caption

ESIC (Photo Credit- Zee Business)

Date updated
Date published
Home Title

गुड न्यूज! इस साल के अंत तक ESI योजना पूरे देश में होगी लागू, जानिए इसके फायदे