डीएनए हिंदी: निजी क्षेत्र के कर्मचारी भविष्य के लिए EPFO में निवेश करते हैं. ऐसे में कई बार लोग अपने EPFO का UAN नंबर भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को बिना UAN नंबर के बैलेंस पता करने में परेशानी होती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप बिना UAN नंबर के भी आप अपना EPFO का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

क्या होता है UAN

दरअसल, ईपीएफ अकाउंट का एक UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है. यह एक परमानेंट नंबर होता है जो कि किसी व्यक्ति के लिए लाइफ टाइम वैलिड होता है. खास बात यह है कि यूएएन नंबर को कोई भी एम्प्लॉयर जनरेट कर सकता है. नौकरी बदलने पर पहले से दिया गया UAN ही एम्प्लॉयर द्वारा भी दिया जा सकता है.

बिना UAN भी देख सकेंगे पीएफ बैलेंस

यदि आप अपना यूएएन नंबर भूल गए है या आपके पास अभी तक यह नंबर नहीं है तो आप आसानी से बिना किसी नंबर के भी यूएएन नंबर के पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

  • इसके लिए सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाकर लॉग इन करें. इसके बाद 'Click Here to Know your EPF Balance' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, यहां पर “Member Balance Information” का चयन करें.
  • इसके बाद अपनी स्टेट का चयन करें अपने EPFO ऑफिस लिंक पर क्लिक करें. अब यहां PF Account Number, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपको PF बैलेंस दिख जाएगा.

यह भी पढ़ें- EPF खाताधारक अब जोड़ सकेंगे नॉमिनी, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

खास बात यह है कि इसके बाद आपका यूएएन नंबर भी एक्टिव हो जाएगा लेकिन ईपीएफओ यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि यूएएन नंबर एक्टिव होने के 6 घंटे बाद ही वो अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- Small Business Idea: कम लागत से शुरू करें काली मिर्च की बिजनेस, महीने के कमाएं लाखों रुपये

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
EPFO Alert: If you have forgotten UAN number, you can also see PF balance, know how
Short Title
UAN नंबर की नहीं है आवश्यकता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EPFO
Date updated
Date published