डीएनए हिंदी: टेस्ला कंपनी के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही 10 प्रतिशित कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी कर सकते हैं. गुरुवार को कंपनी के एग्जीक्यूटिव्स को भेजे ई-मेल में उन्होंने कहा कि इकोनॉमी को लेकर फीलिंग काफी बुरी है.
एलन मस्क (Elon Musk) के 10 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने और इलेक्ट्रिक वाहनों के बिना किसी कारण ब्रेक लगने की शिकायतों की खबरों बीच कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए. मीडिया खबरों के अनुसार मस्क ने कंपनी के अधिकारियों को ‘सभी तरह की नियुक्तियों को रोकने’ के नाम से एक ईमेल भेजा है. इस ईमेल में उन्होंने कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था को लेकर ‘बहुत बुरी भावना आ रही है’ और कंपनी को छंटनी करने की जरुरत है.
Tata Group बनाएगा जेवर इंटरनेशन एयरपोर्ट, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ हासिल किया टेंडर
Tesla के शेयर 9 प्रतिशत गिरे
कंपनी की तरफ से हाल में दाखिल एक नियामकीय सूचना के अनुसार टेस्ला के साथ वर्तमान लगभग एक लाख कर्मचारी काम करते है. इस संख्या में टेस्ला की सहायक कंपनियों में काम करने वाली कर्मचारी भी शामिल है. इन खबरों के बीच टेस्ला के शेयर शुक्रवार को 66 डॉलर गिरकर 709 डॉलर पर आ गए. दो महीने पहले तक कंपनी के शेयर 1,150 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे थे.
मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, देखें- दुनिया के टॉप-10 Billionaires की लिस्ट
750 कार मालिकों ने की शिकायत
इस बीच अमेरिका के सरकारी नियामकों ने शुक्रवार को बताया कि 750 से अधिक टेस्ला वाहन मालिकों ने कारों को लेकर शिकायत की है. ग्राहकों का कहना है कि आंशिक रूप से स्वचालित ड्राइविंग प्रणाली पर चलने वाली कारें बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक अपने आप रुक रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tesla के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! Elon Musk जल्द कर सकते हैं 10% लोगों की छंटनी