डीएनए हिंदी: इन दिनों एलन मस्क और ताजमहल दोनों ही चर्चा में हैं. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है और ताजमहल के बंद 22 कमरों का राज खुलवाने के लिए याचिका दी गई है. अब एक खबर एलन मस्क और ताजमहल दोनों से जुड़ी हुई है. एलन मस्क ने ट्विटर पर ताजमहल की एक फोटो शेयर की है और लिखा है-यह अद्भुत है. मैं 2007 में आगरा गया था और वहां मैंने ताज महल देखा. यह सच में दुनिया का आश्चर्य है. 

एलन मस्क के इस ट्वीट पर उनकी मां माये मस्क ने भी पुरानी यादें साझा करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '1954 में, आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे. एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं. उनका आदर्श वाक्य खतरनाक तरीके से जियो…सावधानी से जीयो था.'

ये भी पढे़ें- 2 साल की उम्र में ही मां ने पहचान लिया था Elon Musk का टैलेंट, डॉक्टरों ने बता दी थी ऐसी बीमारी

आगरा में यमुना नदी के किनारे स्थित ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. इसका निर्माण 1632 में बनना शुरू हुआ था और इसका निर्माण सन् 1653 में पूरा हुआ. इन दिनों ताजमहल के 22 रहस्यमयी दरवाजों को खोलने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मांग की गई है कि इन बंद कमरों की वीडियोग्राफी कराई जाए. एक कमेटी बनाकर कमरों में देवी-देवताओं से जुड़े साक्ष्य तलाशे जाएं. ताजमहल के बंद कमरों में मंदिर के सबूत का दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें- Taj Mahal के 22 बंद कमरों को खोलकर सामने लाया जाए सच ! हाईकोर्ट में दी गई याचिका

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Elon Musk recalls visiting Taj Mahal mother Maye shares throwback pics
Short Title
Elon Musk ने ताजमहल को बताया 'अद्भुत', मां ने कहा- तुम्हारे दादा-दादी भी बना चुक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk
Caption

Elon Musk

Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk ने ताजमहल को बताया 'अद्भुत', मां ने कहा- तुम्हारे दादा-दादी भी बना चुके हैं ये रिकॉर्ड