डीएनए हिंदी: मंगलवार को टेस्ला के शेयर क्रैश होने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ 9 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. टेस्ला (Tesla) के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से नीचे आ गई. मंगलवार को, टेस्ला के शेयरों में बिकवाली होने से एलन मस्क की कुल संपत्ति 5.40 फीसदी घटकर 192.7 बिलियन डॉलर हो गई, जो 26 अगस्त 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. हालांकि, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ अभी भी दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बने हुए हैं. जबकि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 127.80 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
4 अप्रैल को 288 अरब डॉलर थी मस्क की नेटवर्थ
पिछली बार, मार्च 2022 में शेयर बाजार में गिरावट आने की वजह से एलन मस्क की कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर से नीचे गई थी. हालांकि, टेस्ला के को—फाउंडर ने उस गिरावट के बाद वापसी करते हुए अपने नुकसान की भरपाई की. जिसके बाद 4 अप्रैल 2022 को एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 288 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी. इस दिन उन्होंने ट्विटर में 9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की थी. उसके बाद उन्होंने कंपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी बिड सामने रख दी. उसके बाद से टेस्ला के शेयरों में गिरावट आनी शुरू हो गई. एलन मस्क ने मई 2022 की शुरुआत में कहा था कि जब तक ट्विटर बॉट्स द्वारा नियंत्रित प्लेटफॉर्म पर अकाउंट की संख्या के बारे में सार्वजनिक प्रमाण प्रस्तुत नहीं करता, तब तक ट्विटर डील होल्ड पर रहेगी. ट्विटर का कहना है कि योजना के अनुसार खरीदारी आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें:— Sexual Harassment के आरोप के बाद Elon Musk को 24 घंटे में हुआ 10 बिलियन डॉलर का नुकसान
इस साल कितनी कम हो गई नेटवर्थ
अगर बात साल 2022 की करें तो एलन मस्क की नेटवर्थ से 77.6 अरब डॉलर कम हो गई है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 193 अरब डॉलर हो गई है. बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ से 11 अरब डॉलर से ज्यादा कम हुए हैं. बीते सप्ताह सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप मामला सामने आने के बाद उनकी नेटवर्थ से 10 अरब डॉलर ज्यादा कम हो गए थे. जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 202 अरब डॉलर पर आ गई थी. उसके बाद टेस्ला के शेयरों में तेजी आई थी और उनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला था.
टॉप टेन में दो भारतीय अरबपति
वहीं दूसरी ओर दुनिया के अरबपतियों की टॉप टेन की लिस्ट में भारत के गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों मौजूद हैं. ब्लूमबर्ग की लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 102 अरब डॉलर है और दुनिया के 6वें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी साल 2022 में 25 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटों में 395 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 95.6 अरब डॉलर हो गई है. मौजूदा समय वो दुनिया के 8वें सबसे अमीर अरबपति हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Elon Musk ने एक दिन में गंवा दिए 11 अरब डॉलर, जानिए वजह