डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) एवं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्वीट की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से वह और भी ज्यादा ख़बरों में छाए हुए हैं. हालांकि इस वक्त वह जिस वजह से खबर में आए हैं वह ना तो कोई बिजनेस डील है और ना ही उनका ट्वीट है. बल्कि वह पिता बनने की वजह से फिर से लोगों के बीच छा गए हैं. ख़बरों की मानें तो एलन मस्क 7 नहीं 9 बच्चों के पिता हैं. मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में मस्क की कंपनी में काम करने वाली महिला अधिकारी शिवोन जिलिस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. इसपर जिलिस और एलन ने अप्रैल में कोर्ट में याचिका दायर की थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
दरअसल याचिका में जिलिस और मस्क (Elon Musk) ने मांग की थी कि बच्चों के नाम में आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए. इसी याचिका की वजह से अब दोनों के बच्चों का खुलासा हो गया है. हालांकि याचिका दायर होने के एक महीने के अंदर ही टेक्सास के एक न्यायाधीश ने इस याचिका को मंजूरी दे दी है.
Tesla में कार्यरत हैं जिलिस
एलन मस्क (Elon Musk) ने न्यूरोलिंग कंपनी की स्थापना की और वो इसके चेयरमैन हैं. साल 2017 से जिलिस इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं और वो कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स के पद पर काम कर रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 2019 में जिलिस को टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी पद दिया गया.
एलन की एक बेटी ट्रांसजेंडर है
अब जिलिस से दो जुड़वा बच्चों की खबर आने के बाद एलन मस्क 7 नहीं 9 बच्चों के पिता हैं. इसके अलावा एलन मस्क के दो बच्चे कनाडा मके गायक ग्रिम्स से हैं. वहीं पूर्व पत्नी कनाडाई लेखन जस्टिन विल्सन से मस्क को 5 बच्चे हैं. मस्क की एक 18 साल की बेटी भी है जो ट्रांसजेंडर है. हाल ही एलन की बेटी अपना नाम बदलने की याचिका को लेकर कोर्ट भी पहुंची थी. याचिका में कहा गया था कि वह अपने पिता के साथ नहीं रहती है और ना ही आगे कोई रिश्ता रखना चाहती है इसलिए वह अपना नाम बदलना चाहती है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: जुलाई में फिर बढ़ेगा डीए! 2 लाख तक बढ़ेगी सैलरी, तुरंत जानिए डिटेल्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Elon Musk बने 9 बच्चों के पिता, Tesla की अधिकारी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म