डीएनए हिंदी: अब वह ज़माना चला गया शादी किसी निर्धारित महीने में ही होती थी. आज के समय में देखा जाए तो शादियों का मौसम बड़ी तेज़ी के साथ बदला है. अब शादियां 12 महीने होती रहती हैं. वहीं शादी की तैयारी करने के लिए भी किसी के पास समय नही है. ऐसे में जो लोग अच्छी आमदनी की तलाश कर रहे हैं वह Tent House Business शुरू कर सकते हैं.
इस कारोबार के लिए किसी ख़ास जगह की भूमिका मायने नही रखती. इसे आप गांव, शहर कहीं से भी शुरू कर सकते हैं. और इसमें कोई ख़ास लागत भी नही आता. इसके लिए बस आपको एक छोटा सा जगह चाहिए. फिर देखिए आपका बिज़नेस आपके ऊपर कैसे नोटों की बारिश करता है.
अब बात करते हैं कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए और आप कैसे निवेश कर सकते हैं.
Stock तैयार रखें
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करनी पड़ती है. आपको किन-किन चीजों की ज़रूरत है या होगी. उन सब बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है. Tent का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लकड़ी के डंडे, बांस, लोहे के पाइप लेने होंगे. अब लोगों के आतिथ्य के लिए कुर्सी, दरी, क़ालीन, पंखा, लाइट, गद्दे, चादर और तकिया वगैरह ले लीजिए. साथ ही अगर आप केटरिंग की सर्विस भी दे रहे हैं तो बर्तन, चूल्हे, गैस, भट्टी और पानी के बड़े ड्रम्स भी ख़रीद कर रख लें.
लागत
Tent का व्यापार करने के लिए आपको कम से कम 1.50 से 2 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. अब जैसे जैसे बिज़नेस में आपकी साख बढ़ती जाए वैसे-वैसे आप नए संसाधन ख़रीद सकते हैं.
Tent के बिज़नेस में प्रॉफिट
शादी से लेकर बर्थडे पार्टी तक में टेंट का इस्तेमाल होता है और इनका समय भी 12 महीने रहता है. जिसकी वजह से आपको आसानी से बुकिंग भी मिल जाएगी. जिससे आपको महीने में कुछ नही तो 3 से लेकर 3.5 लाख तक का मुनाफ़ा होगा. अगर आप नेटवर्किंग बनाने में अच्छे हैं तो आपके बिज़नेस में आपको और भी ज़्यादा मुनाफ़ा हो सकता है.
- Log in to post comments