डीएनए हिंदी: देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है. इस बीच देश की आर्थिक स्थिति को लेकर अब आरबीआई (RBI) ने एक बड़ा फैसला करते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर दी है. इससे आम आदमी पर बुरा असर पड़ने वाला है और लोन महंगा (Loan) होना भी तय माना जा रहा है. ऐसे में आरबीआई के ऐलान के साथ ही शेयर मार्केट (Share Market) धड़ाम से गिरा है. इसके चलते सेंसेक्स (Sensex) में 1,450 अंकों की गिरावट हुई है. इसे मार्केट के लिए एक बुरा संकेत माना जा रहा है. 

Repo Rate में इजाफे से सहमा बाजार 

दरअसल, पिछले हफ्ते शेयर मार्केट गिरावट के दौर से गुजर रहा था और पिछले दो दिनों के रोलर कोस्टर के बाद बुधवार को उम्मीद के मुताबिक पॉजिटिव नोट पर खुला था लेकिन दोपहर 2 बजे आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने मार्केट को तोड़कर रख दिया. आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी पिछले दो साल बाद हुई है. ऐसे में अब होम लोन से लेकर सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे और शेयर मार्केट इस एक ऐलान से ही सहम गया है. 

LIC IPO से उत्साहित बाजार

आपको बता दें कि दिन की शुरुआत में कारोबार के दौरान मार्केट पॉजिटिव था और LIC IPO खुलने से भी न‍िवेशक भी उत्‍साह‍ित द‍िखाई द‍िए थे लेक‍िन दोपहर बाद आरबीआई की तरफ से Repo Rate बढ़ाने से बाजार में ब‍िकवाली का दौर शुरू हो गया था. ऐसे में देखते ही देखते मार्केट इतना सहम गया कि सेंसेक्‍स 1500 अंक ग‍िरकर 55,501 अंक के न‍िचले लेवल पर आ गया.

Air India के बाद अब घाटे में चल रही इस सरकारी कंपनी को खरीदेगा Tata Group

गौरतलब है कि आज मार्केट बंद होने तक निफ्टी 16,677 अंको पर था तो वहीं अब सेंसेक्स 56,669 सूचकांक तक लुढ़क गया है. वहीं यह माना जा रहा है कि गुरूवार को भी मार्केट में एक बार फिर एक बड़ी गिरावट दिख सकती है जिसकी मुख्य वजह Repo Rate में बढ़ोतरी है.

RBI ने 2 साल बाद बढ़ाया Repo Rate, अब कर्ज लेना भी हो गया महंगा!

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Due to the increase in the repo rate the stock market fell, the Sensex fell by more than 1,400 points
Short Title
Repo Rate ने बर्बाद कर दी आज की शुरुआत की बढ़त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Due to the increase in the repo rate the stock market fell, the Sensex fell by more than 1,400 points
Date updated
Date published
Home Title

Share Market : रेपो रेट बढ़ने से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 1450 अंक टूटा