डीएनए हिंदी: देश में 5G नेटवर्क अब डेवलपमेंट के अपने फाइनल स्टेज में है. हालांकि इंटरनेट की फुल ऑन स्पीड करने के लिए सिर्फ 5G की तैयारी ही नहीं है बल्कि वो दिन दूर नहीं जब आपके मोबाइल और लैपटॉप 6G नेटवर्क से सुपर स्पीड से दौड़ेंगे. असल में दुनिया के कई देशों में 5G नेटवर्क लॉन्च हो चुका है. इनमें चीन, अमेरिका, इटली और दक्षिण कोरिया शामिल हैं. अमेरिका के 349 से अधिक शहरों में 5 जी सर्विस उपलब्ध है. इटली के 35 से अधिक शहरों के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. 

5G की स्पीड 

भारत में भी इस साल के अंत तक 13 मेट्रो शहरों को इस साल सबसे पहले 5G सेवाओं का अनुभव मिलेगा. इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, चंडीगढ, गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, गांधीनगर और जामनगर शामिल हैं. बता दें कि इन शहरों के बाद 5G तेजी से दूसरे शहरों और गांवों तक पहुंचेगा. 5G सेवाओं के रोलआउट की सुविधा के लिए आने वाले महीनों में स्पेक्ट्रम की नीलाम होनी है और तब आपको जो स्पीड मिलेगी वो कम से कम 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड होगी. यही नहीं इसमें 100 गुना तेज स्पीड तक इजाफा भी हो सकता है. अगर मूवी डाउनलोड करने के हिसाब से देखें तो सिर्फ 10 सेकेंड में ही पूरी मूवी डाउनलोड हो जाएगी. अभी दो घंटे की फिल्म डाउलनोड करने में करीब 7 मिनट तक लगह जाते हैं. हालांकि ये स्पीड जगह और डिवाइस पर निर्भर करेगी. जरा सोचिए जब 5G नेटवर्क इतना तेज होगा तो 6G का कमाल करना तो तय है. 6G नेटवर्क 5G नेटवर्क की अधिकतम स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज़ होगा. हालांकि अभी इसे वास्तविक बनने में समय लगेगा लेकिन इसकी विचार प्रक्रिया में देश की हिस्सेदारी स्पेक्ट्रम की दुनिया में भारत की ताकत का नया नमूना है.

यह भी पढ़ें:  Electric Vehicle: डेलॉयट ने जारी किया सर्वे, 40% ज्यादा भारतीयों की पसंद है इलेक्ट्रिक व्हीकल

Url Title
The dream of 5G network may soon be fulfilled, preparations at the final stage
Short Title
5G Network का सपना जल्द हो सकता है पूरा, फाइनल स्टेज पर तैयारियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5g network
Date updated
Date published
Home Title

5G Network का सपना जल्द हो सकता है पूरा, फाइनल स्टेज पर तैयारियां