डीएनए हिंदी: क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) में जिस तरह से जनता आंख मूंदकर निवेशकर रही है. उसे लेकर सरकार काफी चिंतित है. हम आये दिन इस नए निवेश (Cryptocurrency) में हो रहे धोखा और जालसाजी के बारे में सुनते हैं. निवेशकों के निवेश को सुरक्षित रखने के लिए कानून भी बना रही है. 

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने देश की कुछ बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनियों पर कार्रवाई की है. कयास लगाया जा रहा है कि आज यानी की शनिवार को यह छापेमारी टैक्स चोरी के अंदेशे को लेकर दफ्तरों और परिसरों पर किया गया है. या छापेमारी  जीएसटी (GST) इंटेलिजेंस अधिकारियों की अगुवाई में किया गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने बड़े पैमाने पर कर चोरी का पता लगाया है. इस बारे में शुक्रवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने टैक्स से बचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक्सचेंज वज़ीरएक्स (WazirX) पर 49.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इस बारे में पुष्टि करते हुए जीएसटी मुंबई (ईस्ट कमिश्नरेट जोन) ने बताया कि उन्होंने फर्म से 49.20 करोड़ रुपये वसूल किये हैं. जिसमें ब्याज और जुर्माना दोनों शामिल है.

इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट 

भारत में अगर क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) के बाजार की बात की जाए तो पिछले 12 महीनों में यह तेजी के साथ बढ़ा है. भारत में यह 641% की दर से बढ़ा है. 1 करोड़ डॉलर के क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का ट्रान्सफर 42% भारत से हुआ है. जो कि किसी भी अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Crypto Currency: संभलकर करें निवेश, नही तो जाना पड़ सकता है जेल

क्या होता है cryptocurrency?

क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) क्रिप्टो एल्गोरिदम की मदद से काम करता है. यह पूरी तरह से डिजिटल करेंसी (digital currency) है, इसका किसी भी तरह से कोई फिजिकल लेन-देन नही है. इसमें इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट डिजिटल सिग्नेचर (digital signature) के जरिये किया जाता है. और इनका रिकॉर्ड क्रिप्टोग्राफी (cryptography) की मदद से रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी

यह भी पढ़ें:  2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?

Url Title
DGGI raids many cryptocurrency companies in the country, found crores of rupees of tax evasion
Short Title
DGGI ने देश की कई cryptocurrency की कंपनियों पर की छापेमारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cryptocurrency
Caption

cryptocurrency

Date updated
Date published