डीएनए हिंदी: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने गुरुवार सुबह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.
नोएडा में नई दर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम है वहीं ग्रेटर नोएडा में 80.20 प्रति किलोग्राम है. गाजियाबाद और हापुड़ में नई दरें 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम है.
रेवाड़ी में नई दरें 1 रुपये कम हो गई हैं. शुरुआत में सीएनजी का रेट 82.20 रुपये प्रति किलो था, अब 81.20 रुपये प्रति किलो है. जैसे ही CNG गैस की कीमतें बढ़ जाती हैं. परिवहन और दैनिक वस्तुओं सहित कई क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी LIVE एंबुलेंस, डॉक्टर और हेलीकॉप्टर तैनात, थोड़ी देर में सुरंग से बाहर आएंगे मजदूर
ओला और उबर जैसी कैब सर्विस कंपनियां किराया बढ़ा देती हैं. नियमित ऑटो-रिक्शा यात्रियों के लिए भी बढ़े हुए दाम बजट पर भारी पड़ सकते हैं. कई दिनों बाद सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में फिर महंगी हुई CNG, ये हैं नई दरें