DDA Flats 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के फ्लैट्स एक समय हर दिल्ली वासी का सपना हुआ करते थे. इनके लॉटरी आवंटन में अपने नाम का दांव लगाने के लिए लोग बेचैन रहते थे. अब कई साल बाद डीडीए एक बार फिर अपने फ्लैट्स ला रहा है. इसमें जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 'सबसे सस्ता घर' स्कीम है तो वहीं खुद को अमीर समझने वाले लोगों के लिए भी 5-6 करोड़ रुपये तक के घर मुहैया कराए जा रहे हैं. डीडीए ने अपनी तीन योजनाओं में 39,881 फ्लैट्स बेचने का फैसला लिया है. इन तीनों योजनाओं में सस्ता घर स्कीम, मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम और DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम शामिल हैं, जिनमें पहली दोनों योजनाओं के लिए लकी ड्रॉ नहीं होगा बल्कि 'पहले आओ, पहले पाओ' स्कीम के तहत पहले आवेदन करने वाले को फ्लैट दे दिया जाएगा. खास बात ये है कि ये सारे फ्लैट Ready to Move हैं यानी खरीदने के तत्काल बाद आप यहां रहना शुरू कर सकते हैं.

सबसे पहले जान लीजिए कब से है रजिस्ट्रेशन

डीडीए अपनी तीनों स्कीम्स के लिए घरों का रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से शुरू कर रही है. जो भी अपना रजिस्ट्रेशन कराएगा, उसे 10 सितंबर से बुकिंग कराने का मौका मिलेगा. इसका बाद 31 मार्च, 2025 तक यह योजना चालू रहेगी. 

गरीबों के लिए 'सस्ता घर स्कीम' में सबसे ज्यादा 34,000 फ्लैट्स

डीडीए ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 'सस्ता घर' स्कीम के तहत सबसे ज्यादा 34,177 फ्लैट्स हैं. ये सभी LIG और EWS फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 11.90 लाख से 25.6 लाख रुपये तक रखी गई है. ये घर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, नरेला, लोकनायकपुरम और रोहिणी में हैं. इनमें सबसे ज्यादा फ्लैट्स नरेला में बेचे जाएंगे.

 

DDA

मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम में बेचे जाएंगे 5,500 फ्लैट

DDA तीन जगह जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में 'मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 (DDA Madhyam Vargiya Housing Scheme 2024)' के तहत फ्लैट बेच रहा है. इस स्कीम में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,531 फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं. इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि जसोला में 89 HIG फ्लैट्स 2.08 करोड़ से लेकर 2.18 करोड़ रुपये तक की कीमत पर बेचे जाएंगे. 

DDA

DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम में है केवल 173 फ्लैट

'DDA द्वारका हाउसिंग योजना 2024 (DDA Dwarka Housing Scheme 2024)' के तहत डीडीए 173 प्रीमियम फ्लैट बेचेगा, जिनकी कीमत 1.28 करोड़ रुपये से 5.19 करोड़ रुपये तक रखी गई है. ये फ्लैट द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में उपलब्ध हैं, जिन्हें ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा. 

DDA

अब जान लीजिए कैसे करना है आवेदन

  • फ्लैट लेने के इच्छुक लोगों को 2,500 रुपये की फीस जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इसके बाद 10 सितंबर से बुकिंग शुरू की जाएगी.
  • बुकिंग अमाउंट हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग है. EWS में 50,000 रुपये तो LIG के लिए 1 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट है.
  • MIG फ्लैट खरीदने के इच्छुक व्यक्ति को 4 लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा तो HIG के लिए 10 लाख रुपये जमा होंगे.

DDA

यह जरूर रख लें ध्यान

  • डीडीए द्वारका वाले प्रीमियम फ्लैट्स के अलावा सारे फ्लैट्स 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना के तहत बेच रहा है.
  • डीडीए के नियमों के तहत इस योजना में आवेदन करने के बाद नाम वापस लेने पर रजिस्ट्रेशन या बुकिंग अमाउंट रिफंड नहीं होता है.
  • बुकिंग कराने से पहले यदि आप ऑनसाइट विजिट करना चाहते हैं तो इसके लिए DDA ने बाकायदा हेल्पलाइन नंबर दिया है.
  • ऑनसाइट विजिट में एकसाथ कई फ्लैट देखकर उनके नंबर नोट कर लें ताकि बुकिंग कराने के समय एक फ्लैट उपलब्ध ना होने पर आपके पास विकल्प मौजूद हो.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
DDA Flats 2024 how to registration and apply for dda housing scheme 2024 what is dda flats price Delhi news
Short Title
DDA बेच रहा है 39,000 फ्लैट, कब होंगे रजिस्ट्रेशन और कहां करना है अप्लाई, जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DDA Flats
Date updated
Date published
Home Title

DDA बेच रहा है 39,000 फ्लैट, कब होंगे रजिस्ट्रेशन और कहां करना है अप्लाई, जानें पूरी A to Z

Word Count
632
Author Type
Author