डीएनए हिंदी: आपने अक्सर लोगों से बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने की सलाह तो खूब सुनी होगी. मगर क्या आपने दूसरे करेंसीज के बारे में सुना है जिन्होंने अपने निवेशकों को हफ्ते भर में ही करोड़पति बना दिया हो. एक ऐसा ही नाम है बाइटकॉइन (Bitecoin) का, इस करेंसी ने एक हफ्ते में ही निवेश के 1000 रुपये को 85 करोड़ बना दिया है. जी हां, एक इस पेनी टोकन में बीते एक हफ्ते में 8,57,63,221% की तगड़ी उछाल आई है. अगर आपने इस डिजिटल करेंसी में 100 रुपये का निवेश किया होता तो आज आपको 8.57 करोड़ का मुनाफा हुआ होता. कॉइनमार्केट कैप के आंकड़ों के मुताबिक ये कॉइन कल शाम तक बीते हफ्ते 8.57 करोड़ प्रतिशत रिटर्न देने में सफल रही.

24 घंटे में कितना हुआ प्रॉफिट?

बिटकॉइन (Bitcoin) ने कल शाम तक बीते 24 घंटों में 19600% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसकी किमत 0.000003271 डॉलर से 0.0006462 डॉलर पर पहुंच गई थी. हालांकि, थोड़ी देर बाद इसकी किमत में गिरावट देखने को मिली. बीते 24 घंटों में यह 39.3% गिरी है. इस दौरान टोकन का लोअर स्तर 0.0003302 डॉलर और हाई स्तर 0.0007023 डॉलर रहा है.

यह भी पढ़ें: भगोड़े अरबपति Vijay Mallya ने फिर की धोखाधड़ी, लंदन के घर से हुए बेदखल

बिटकॉइन का मार्केट कैपिटल 

अगर 24 घंटो में बिटकॉइन (Bitecoin) के ट्रेडिंग वॉल्यूम कि बात की जाए तो यह 85,642 डॉलर रही है, जिसमें इसी दौरान 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, इसके कॉइन की टोटल सप्लाई 1 लाख अरब है. इस समय इसकी मार्केट कैपिटल (Market Capital) 232,292,237,758 डॉलर है. बता दें कि, बाइटकॉइन्स (Bitcoin) को बायनेंस स्मार्ट चेन प्लेटफॉर्म के आधार पर जारी किया जाएंगे और पूरी तरह से ईआरसी20 स्टैंडर्ड (ERC20 Standard) का अनुपालन करेंगे.

ऐसे टोकन में निवेश करने से बचें 

बिटकॉइन  (Bitecoin) ने एक हफ्ते के अन्दर भले ही बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. मगर इस तरह क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में पहले भी आ चुके हैं, जिनमें कुछ घंटों या दिनों में भारी उछाल आया है. मगर बाद उनकी वैल्यू गिर जाती है, ऐसे में निवेश कर तो सकते हैं लेकिन पैसे वापस नहीं निकाल पाते. इसलिए ऐसे  क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करने से बचें. ऐसा कुछ लोग बड़े व्हेल अकाउंट (Whale Account) मुनाफे के लिए करते हैं. हालांकि क्रिप्टो बाजार एक्सपर्ट इस टोकन में फ़िशिंग गतिविधियों (धोखाधड़ी) की ओर इशारा कर रहे हैं. इसी के कारण कॉइन में अचानक भारी उछाल आया है. क्रिप्टो बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक इस तरह की क्रिप्टोकरेंसी से दूर रहें. एक अन्य जानकार के मुताबिक बाइटकॉइन (Bitecoin) के 90% से अधिक कॉइन टॉप पांच वॉलेट्स (व्हेल अकाउंट) के पास हैं और ये व्हेल अकाउंट अपनी इच्छा से कीमतों में हेरफेर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Industries ने रोबोटिक्स कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी, अब होगा बड़ा फायदा

Url Title
Cryptocurrency: This crypto made 100 rupees 8.57 crores in a week, did you invest?
Short Title
Cryptocurrency: एक हफ्ते में ही इस क्रिप्टो ने 100 रुपये को बनाया 8.57 करोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cryptocurrency
Date updated
Date published
Home Title

Cryptocurrency: एक हफ्ते में ही इस क्रिप्टो ने 100 रुपये को बनाया 8.57 करोड़, आपने निवेश किया क्या?