डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी भयंकर युद्ध (Russia-Ukriane War) के कारण प्रतिदिन कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें वैश्विक बाजार (Global Market) में खौफ पैदा कर रही हैं. ऐसे में भारत कच्चे तेल के बड़े खरीदारों में से एक है और भारत पर इसकी मंहगाई का बड़ा असर पड़ता है. ऐसे में लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए 30 देशों ने एक खास प्लान तैयार किया है जिसके तहत आपूर्ति को सहज बनाकर क्रूड ऑयल की कीमतों को कंट्रोल किया जाएगा.

30 देशों का बड़ा फैसला

दरअसल अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के सभी 31 सदस्य देशों ने अपने रणनीतिक भंडारों से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करने पर सहमति जताई है. उन्होंने यह फैसला तेल बाजार को यह संकेत देने के लिए किया है कि रूस के यूक्रेन पर हमले से तेल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी और जरूरतमंद देशों को सहज आपूर्ति की जाती रहेगी.

आईईए ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोल्म की अध्यक्षता में हुई ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में आईईए निदेशक मंडल ने यह निर्णय ल‍िया गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान और कनाडा भी इसमें शामिल हैं और इन सभी देशों की सहमति से यह फैसला लिया है.

कितना है एमरजेंसी स्टोरेज

आईईए के सदस्यों देशों के पास 1.5 अरब बैरल तेल का एमरजेंसी स्‍टोरेज है. जारी की जाने वाली मात्रा इस भंडार का 4 प्रतिशत यानी 30 दिनों तक करीब 20 लाख बैरल प्रतिदिन है. आईईए के कार्यकारी निदेशक फतीह बिरोल ने कहा, 'ऊर्जा बाजारों में स्थिति बहुत गंभीर है. वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा खतरे में है, यह स्थिति विश्व अर्थव्यवस्था को उस समय जोखिम में डाल रही है, जब वह सुधार के नाजुक दौर में है.

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine Conflict: भारत की आयात-निर्यात पर पड़ेगा असर, महंगी हो सकती हैं चीजें

आपको बता दें कि युद्ध के कारण लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतें वैश्विक मार्केट के अलावा भारत पर भी खतरनाक प्रभाव डाल रही हैं और संभावनाएं यह हैं कि आने वाले समय में भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15- रुपये से ज्यादा का उछाल आ सकता है जो कि भारत के लिए चिंताजनक बात हो सकती है. ऐसे में यदि इन 30 देशों का फैसला  लागू रहा तो इससे सबसे बड़ी राहत भारत के लिए होगी.

यह भी पढ़ें- Indian Railway ने यात्रियों के लिए शुरू की यह सुविधा, अब आसानी से कहीं भी कर सकेंगे यात्रा

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Crude oil will no longer be expensive due to Russia-Ukraine war, 30 countries made a big announcement
Short Title
100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी हैं कीमतें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crude oil will no longer be expensive due to Russia-Ukraine war, 30 countries made a big announcement
Date updated
Date published