डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का असर ईंधन की कीमतों पर भी पड़ने लगा है. अगर आप सीएनजी (CNG) कार चलाते हैं तो आज से आपकी जेब पर और बोझ पड़ने वाला है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है. आज यानी मंगलवार से ही बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी. द‍िल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR CNG Price) सीएनजी के रेट में 1 रुपये तक का इजाफा क‍िया गया है.

नए रेट हुए लागू  
सीएनजी के नए रेट 8 मार्च यानी आज सुबह 6 बजे से ही लागू होंगे. राजधानी द‍िल्‍ली में सीएनजी अब पहले से 50 पैसे महंगी म‍िलेगी. द‍िल्‍ली में अब तक सीएनजी का रेट 57.01 रुपये प्रति किलो था, जो बढ़कर मंगलवार सुबह से 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 1 रुपये क‍िलो महंगी हो जाएगी.

जल्द बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
जानकारों का कहना है कि यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध के बाद क्रूड ऑयल लगातार महंगा हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल में 10 से 16 रुपये और डीजल के रेट में 8 से 12 रुपये का इजाफा हो सकता है. कीमतों में यह इजाफा अलग-अलग चरण में लागू होगा.

कहां कितनी महंगी मिलेगी सीएनजी 

- गुरुग्राम में 65.38 रुपये प्रति किलो से 65.88 रुपये हुई.
- मुजफ्फरनगर जीए में रेट बढ़कर 64.28 रुपये प्रति किलो हुए.
- कानपुर जीए में रेट 67.82 रुपये से बढ़कर 68.82 रुपये प्रति किलो हुआ.
- रेवाड़ी में 67.48 रुपये से भाव 67.98 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे.
- करनाल और कैथल में 50 पैसे महंगी हुई सीएनजी, 66.18 रुपये प्रति किलो.
- अजमेर जीए में सीएनजी 67.31 रुपये से बढ़कर 67.81 रुपये प्रति किलो हुए.

Url Title
cng price hike upto 1 rupee in delhi noida  ncr petrol diesel may increase soon 
Short Title
पेट्रोल-डीजल से पहले बढ़ गए CNG के रेट, आज से हुई इतने रुपये महंगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cng price increase 2 rs delhi ncr know latest rate
Caption

सीएनजी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है.

Date updated
Date published
Home Title

पेट्रोल-डीजल से पहले बढ़ गए CNG के रेट, आज से हुई इतने रुपये महंगी