डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इस बार सीएनजी के दामों में 95 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. ये रेट आज यानी 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. दिल्ली में अब CNG की कीमत (CNG Price in Delhi) 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इससे पहले राजधानी में अक्टूबर के महीने में 2 रुपये कीमत बढ़ाई गई थी, जिसके बाद 78.61 रुपये के हिसाब से बिक रही थी.
बताते चलें कि सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ातरी देखी जा रही है. पिछले 14 महीनों में सीएनजी के 75 फीसदी महंगी हुई है. इससे पहले दिल्ली में 8 अक्टूबर 2022 को सीएनजी की कीमतों (CNG Price in Delhi) में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद दिल्ली में CNG 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर रेट में बिक रही थी. सरकार ने एक बार फिर सीएनजी के कीमतों में बढ़ोतरी कर लोगों को झटका दे दिया है.
ये भी पढ़ें- Weather: अब दिखेगा ठंड का सितम, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, जानें कहां होगी बारिश
इन शहरों में इतने होंगे CNG के रेट (प्रति किलोग्राम)
- दिल्ली: 79.56 रुपये
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा: 82.12 रुपये
- गाजियाबाद: 82.12 रुपये
- गुरुग्राम: 87.89 रुपये
- रेवाड़ी: 89.57 रुपये
- करनाल और कैथल: 88.22 रुपये
- मेरठ: 86.79 रुपये
- मुजफ्फरनगर: 86.79
- अजमेर: 89.83
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब ने निगली 60 जिंदगियां, 'बयानवीरों' के बयान पर सियासत तेज, कब चेतेगी सरकार
15वीं बार बढ़े सीएनजी के दाम
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट (CNG Today Price in Delhi NCR) 7 मार्च 2022 से अब तक 15वीं बार बढ़ चुके हैं. मार्च से अब तक अब तक सीएनजी के दामों में 23.55 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है. 1 अक्टूबर 2021 को दिल्ली में CNG 45.5 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी. आज यानी 17 दिसंबर 2022 को सीएनजी के रेट 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. ऐसे में 14 महीनों में 34.06 रुपये की बढ़त सीएनजी की कीमतों में देखी गई है. यानी लगभग 74 फीसदी की बढ़त हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में फिर महंगी हुई CNG, 14 महीनों में 75 प्रतिशत बढ़े दाम, जानें शहरों लेटेस्ट रेट