डीएनए हिंदी: गरीबों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने प्रतिमाह श्रमिकों को 500 रुपये देने का वादा कर चुकी है. इस योजना का नाम e-Shram रखा गया है. वहीं अब योगी सरकार उन प्रदेश के श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर करने वाली है. इस स्कीम के तहत उन सभी लोगों को 1000 रुपये दिए जाएंगे जिनका नाम सरकार पर रजिस्टर्ड है. यूपी में Registered Workers की कुल संख्या 5,09,08,745 करोड़ है. वहीं BOC डब्ल्यू बोर्ड में आने वाले रजिस्टर्ड Workers की संख्या 1,27,48,020 है. फिलहाल यूपी सरकार 1.5 करोड़ वर्कर्स के अकाउंट में 1000 रुपये भेजने वाली है.
साल की पहली किस्त होगी 1000 रुपये
गौरतलब है कि योगी सरकार द्वारा मजदूरों के लिए नए साल में ये पहला भत्ता होगा, जिसमें वर्कर्स को पहली किस्त दी जाएगी. ये किस्त 1000 रुपए की होगी. यह पैसा यूपी अनऑर्गेनाइज्ड वर्क्स सोशल सिक्योरिटी बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को दी जाएगी. इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, रिक्शा चालकों, कुलियों, पल्लेदारों के अलावा कई वर्कर्स को भरण पोषण भत्ता ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया है.
सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
आज 3 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 1.50 करोड़ वर्कर्स को मेंटेनेंस अलाउंस देने का शुभारम्भ करेंगे. इस योजना के तहत वर्कर्स को हर महीने के 500 रुपए के मुताबिक दो महीने का एक हजार रुपए अलाउंस दिया जाएगा. इस बार सीएम योगी 1500 करोड़ रुपये रिलीज करने वाले हैं. ये पैसा उन लोगों को ही मिलेगा जिन्होंने ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portel) पर अपना रजिस्ट्रेशन किया होगा. ऐसे में पार्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर एक बड़ा उछाल देखा गया है. इसके तहत लोगों को एक UAN (Universal Account Number) दिया जाता है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं. सेल्फ रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- Aadhaar से जुड़े नंबर से OTP के जरिए लॉग इन करें. आधार नंबर दर्ज करें. अब अगली स्क्रीन पर जानकारी दिखेगी और आपको इसे एक्सेप्ट करना होगा.
- इसके बाद आगे फॉर्म भरने होंगे. पहला फॉर्म व्यक्तिगत जानकारी का होगा.
- आवासीय डिटेल का फॉर्म भरना होगा. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद सभी डिटेल्स को चेक करके सेव कर दें.
इतना ही नहीं आप टोल फ्री नबंर 14434 से भी अपना रिजस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- Log in to post comments