डीएनए हिंदी: साल 2022 की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को महंगाई पर चौतरफा झटके मिले हैं. ऐसे में बैंकों ने भी अब आम आदमी को नया झटका देने की तैयारी कर ली है. बैंको ने ATM से लेकर अपने सर्विंस चार्ज तक में इजाफा कर दिया है. इनमें पंजाब नेशनल बैंक (Pnjab National Bank) और HDFC बैंक  के नाम शामिल हैं. इन दोनों ने ही अपनी सर्विसेज के कई चार्ज बढ़ा दिए हैं. 

न्यूनतम बैंलेंस का बदला नियम

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस का नियम बदल दिया है. अब महानगरों के ग्राहकों को अपने अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा अन्यथा उनसे अलग से शुल्क लिया जाएगा. बदले हुए नियमों के आधार पर ग्रामीण ब्रांचों में मिनीमम बैंलेंस की सीमा 1000 रुपये, कस्बों में 2000 रुपये, शहरी ब्रांच में 5000 रुपये और मेट्रो शहरों में यह सीमा 10,000 रुपये कर दी गई है. 

इसके अलावा बैंक ने बताया कि मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अब ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्र के लोगों को 400 रुपये चार्ज प्रति तिमाही देना होगा. वहीं पहले यह 200 रुपये प्रति तिमाही था. इसी तरह शहरी और मेट्रो क्षेत्र के कस्टमर को अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं रखने पर 600 रुपये प्रति तिमाही चार्ज देना होगा, जो कि पहले 300 रुपये हुआ करता था. बैंक ने अपने चार्ज स्पष्ट तौर पर दोगुने कर दिए हैं. 

HDFC ने भी बढ़ाया चार्ज 

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की तरह ही HDFC बैंक ने भी अपने सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. HDFC बैंक ने ट्रांजैक्शन से संबंधित मैसेज का चार्ज बढ़ाकर 20 पैसे प्रति मैसेज कर दिया है. खास बात ये है कि 20 पैसे पर भी जीएसटी का भुगतान अलग से करना होगा. पहले यह शुल्क हर तिमाही 3 रुपये था. ऐसे में अब ग्राहकों को अधिक पेमेंट चुकाना होगा. 

इन सुविधाओं के भी बढ़ाए चार्ज

मिनिमम बैलेंस के अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने अन्य चार्ज भी बढ़ाए हैं. इनमें लॉकर से लेकर करेंट अकाउंट से संबंधित चार्ज शामिल हैं. लॉकर्स के चार्जेस की बात करें तो अब बैंक के कस्टमर्स साल में 12 बार अपने लॉकर तक फ्री विजिट कर सकते हैं. इसके बाद उनसे 100 रुपये प्रति विजिट चार्ज लिया जाएगा. ध्यान दें कि पहले ग्राहकों को साल में 15 विजिट फ्री मिलते थे.

बैंक ने लॉकर्स के चार्ज में भी 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का इजाफा किया है. इसके अलावा PNB में अगर आप करेंट अकाउंट खुलवाने के 12 महीने के अंदर उसे बंद कराना चाहते हैं, तो उसके लिए 800 रुपये देने होंगे. पहले यह चार्ज 600 रुपये था. ये सभी नियम 15 जनवरी से लागू हो जाएंगे. ऐसे में यदि इन सर्विसेज से संबंधित आपका कोई भी काम है तो आपको बदले नियमों के हिसाब से पैसा देना होगा. 

Url Title
charges increased by pnb & hdfc banks account locker
Short Title
PNB औऱ HDFC दोनों ने बढ़ाएं चार्जेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
charges increased by pnb & hdfc banks account locker
Date updated
Date published