डीएनए हिंदी: अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में अपने घर का निर्माण कार्य शुरू करवाने वाले हैं तो बता दें कि आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है. दरअसल घरेलू बाजार में सीमेंट का दाम इस महीने 25 से 50 रुपये प्रति बैग (बोरी) बढ़ सकता है.

क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट निर्माताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लागत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 माह के दौरान सीमेंट का दाम बढ़कर 390 रुपये बोरी हो गया है. इसलिए सीमेंट बनाने वाली कंपनियों ने अब लागत वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है. इससे सीमेंट 25-50 रुपये प्रति बोरी और महंगा हो सकता है.

पढ़ें- Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी, क्या फिर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?

आपको बता दें कि कच्चे तेल के दाम मार्च में औसतन 115 डॉलर प्रति बैरल रहे. इसके अलावा विभिन्न कारणों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयले के दाम भी बढ़े हैं. बिजली और ईंधन की लागत बढ़ने से सड़क के जरिए ढुलाई भाड़े में भी वृद्धि हुई है.

पढ़ें- LIC ने बनाया रिकॉर्ड! जानिए 2022 में हर मिनट बेचीं कितनी पॉलिसी

क्रिसिल रिसर्च के निदेशक एच गांधी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में सालाना आधार पर सीमेंट मांग 20 प्रतिशत बढ़ी. लेकिन दूसरी छमाही में बेमौसम बारिश, श्रम के उपलब्ध नहीं होने जैसे कारणों से नरमी आई. उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2022-23 में सीमेंट मात्रा में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है. इसका कारण बुनियादी ढांचे के साथ छोटे शहरों में सस्ते मकानों पर जोर है. हालांकि निर्माण लागत बढ़ने से मांग में तेजी पर कुछ अंकुश लगेगा."

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Cement Price to Rise in April latest news
Short Title
Cement Price Rise: महंगा होने वाला है अपने घर का सपना! और बढ़ेंगी सीमेंट की कीमत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PMAY
Caption

PMAY

Date updated
Date published