Career Tips: फैशन के इस दौर में हर कोई नए-नए फैशन ट्रेंड्स अपनाना चाहता है. ऐसे में फैशन स्टोर खोलना फायदे का सौदा हो सकता है. खासतौर पर गर्मी का मौसम आने वाला है, जब सर्दी की तरह फैशन भारी-भरकम ऊनी कपड़ों के नीचे दबा नहीं रहता है बल्कि लोगों के पास रोजाना नए-नए रंगों में खुद को खिलते हुए देखने का मौका होता है और वे जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में इस समय अपना फैशन स्टोर खोलकर गर्मी के सीजन की शॉपिंग का फायदा उठाना फायदे का सौदा हो सकता है. लेकिन, फैशन स्टोर खोलना जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं. चलिए हम आपको बता रहे हैं कि गर्मी में फैशन स्टोर खोलते समय क्या-क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए.
'गर्म कपड़े बेच दो' वाली सोच से बचना चाहिए
गर्मी का मौसम है, तो जाहिर सी बात है कि लोग ठंडे और आरामदायक कपड़े पहनना चाहेंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस समय कस्टमर को गर्म कपड़े बेचने से बचना चाहिए. इसके बजाय अपने स्टोर में सूती, लिनेन और दूसरे हल्के कपड़ों को बेचने पर ध्यान दें.
'एक ही तरह के कपड़े बेचो' वाली सोच कर सकती है नुकसान
गर्मी में लोगों की पसंद अलग-अलग होती है. कोई हल्के रंग के कपड़े पसंद करता है, तो कोई गहरे रंग के. कोई सिंपल डिजाइन पसंद करता है, तो कोई ट्रेंडी डिजाइन. बिजनेस कोच हर्षद के. (Harshzad K.) कहते हैं कि ऐसे में अपने स्टोर में हर तरह के कपड़ों का कलेक्शन रखना चाहिए, ताकि हर ग्राहक को अपनी पसंद का कपड़ा मिल सके.
'सिर्फ कपड़े ही बेचो' वाली सोच से बचना चाहिए
गर्मी में सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज भी ज़रूरी होती हैं. धूप से बचने के लिए टोपी, चश्मा, और स्कार्फ जैसी एक्सेसरीज की मांग भी बढ़ जाती है. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अपने स्टोर में कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज भी रखें, ताकि ग्राहक एक ही जगह पर अपनी पूरी शॉपिंग कर सकें.
'ऑनलाइन स्टोर नहीं खोलूंगा' वाली सोच से बचें
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है. Shoppers Stop, Pantaloons, Lifestyle, और Khadims जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ करीब 23 साल तक काम कर चुके हर्षद के. कहते हैं कि अगर आप अपना फैशन स्टोर खोल रहे हैं, तो ऑनलाइन स्टोर खोलना भी जरूरी है. इससे आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच पाएंगे और अपनी बिक्री बढ़ा पाएंगे.
'मार्केटिंग की क्या जरूरत है' वाली सोच का एकतरफ रखें
गर्मी में कई लोग वेकेशन पर जाते हैं, तो वो नए-नए कपड़े खरीदना चाहते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मौके का फायदा उठाने के लिए अपने स्टोर की मार्केटिंग करनी चाहिए. सोशल मीडिया, विज्ञापन, और दूसरे मार्केटिंग तरीकों का इस्तेमाल करें, ताकि लोगों को आपके स्टोर के बारे में पता चल सके. अगर आप भी गर्मी में फैशन स्टोर खोलना चाहते हैं, तो Harshzad K. की इन बातों का ध्यान रखें और अगर कोई परेशानी हो, तो उनसे सलाह जरूर ले सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गर्मी के सीजन में फैशन स्टोर खोलना हो सकता है फायदे का सौदा, बस ये 5 गलतियां मत करना!