डीएनए हिंदी: बिजनेस चलाना बच्चों का खेल नहीं है. बिजनेस चलाने के लिए अच्छे-खासे पूंजी की जरुरत होती है. कई बार बिजनेस चलाने या शुरू करने के लिए लोन लेने की भी जरुरत पड़ती है. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको किन वजहों से बिजनेस लोन लेने की जरुरत पड़ सकती है.
बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. हालांकि आपको यह स्कीम तभी चुनना चाहिए जब आपके पास :
- एक स्ट्रांग बिजनेस प्लान हो
- आप बिजनेस के जरिये भविष्य में अच्छी आमदनी देखते हैं
- आपके लोन के इंटरेस्ट रेट से आपका कैपिटल रिटर्न ज्यादा है
एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए
अगर किसी entrepreneur के पास बिजनेस का आईडिया है और उसे यह लग रहा है की उसके बिजनेस में उसे अच्छा प्रॉफिट होगा तो ऐसे में वह बिजनेस लोन का फायदा ले सकता है. हालांकि इसके लिए आपके बिजनेस आईडिया में दम होना चाहिए. अगर आपके बिजनेस आईडिया में बैंक को प्रॉफिट दिखेगा या उन्हें लगेगा की आप अपने बिजनेस के प्रॉफिट से बैंक को लोन दे पाएंगे तभी वह आपको लोन देंगे. ध्यान रहे कि आप अपने लिमिट में ही लोन लें क्योंकि आपको समय से प्रॉफिट भी लौटाना है.
बिजनेस को बढ़ाने के लिए
किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसों की जरुरत होती है. ऐसे में बिजनेस लोन अच्छा ऑप्शन है. हो सकता है कि आपको बिजनेस में एक नया डिपार्टमेंट शुरू करना है या बढ़ाना है, कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करना है, अपने किसी प्रोडक्ट को अपग्रेड करना है. किसी नए जगह पर बिजनेस को खोलने जैसे चीजों से लेकर बहुत सी ऐसी चीजों में पैसों की जरुरत होती है. ऐसे में आप बिजनेस लोन का फायदा ले सकते हैं. दोस्तों, बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन मिलने में तब और आसानी हो जाती है जब आपका मौजूदा बिजनेस रिकॉर्ड अच्छा होता है.
मशीनरी और equipments खरीदने के लिए
जब आपके किसी प्रोडक्ट की market में high-demand हो जाती है तो ऐसे में बिजनेस को बनाये रखने के लिए जरुरी है की प्रोडक्ट की market में लगातार supply होती रहे जिससे आपके बिजनेस को नुकसान ना पहुंचे. मार्केट में उनके प्रोडक्ट की पकड़ बनी रहे इसलिए हो सकता है की आपके बिजनेस के लिए आपको नए मशीनरी और equipments की जरुरत पड़े. इसके अलावा जब आप अपने कम्पनी को बढ़ा रहे होते हैं तब भी नए मशीनरी और equipments की जरुरत पड़ती है. ऐसे समय में बिजनेस लोन (Business Loan) आपके इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक शानदार ऑप्शन है.
organisation में cash flow बनाये रखने के लिए
किसी भी बिजनेस के लिए पैसों की बहुत जरुरत होती है. कई बार क्या होता है कि पैसों की कमी की वजह से हम अपनी बिजनेस में पड़ने वाले जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं. मान लीजिये की आपको फैक्ट्री या ऑफिस का बिल भरना है, सैलरी देनी है या फिर किसी नई चीज को शुरू करना है तो ऐसे में हमें पैसों की जरुरत पड़ती है. इस समस्या से उबरने के लिए आप बैंक से लोन लेकर फाइनेंसियल प्रोब्लम्स को solve कर सकते हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Home Loan लेने से पहले कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
- Log in to post comments
Business Loan: किन हालातों में बिजनेस लोन की जरुरत पड़ती है? पढ़िये यहां