डीएनए हिंदी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट (Union Budget 2022) भाषण में डिजीटल करेंसी (Digital Currency) को ख़ास जगह दी है. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि RBI की डिजिटल करेंसी 'डिजिटल रुपी' को नए वित्त वर्ष (Financial Year 2022-2023) की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा. डिजिटल रुपी को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी व अन्य टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के जरिए मार्केट में उतारा जाएगा. उम्मीद है कि यह डिजिटल इकनॉमी को नया आयाम देगा. साथ ही, करेंसी मैनेजमेंट को ज्यादा प्रभावी और कम लागत वाला बनाने में मदद करेगा.

डिजिटल करेंसी को लेकर सरकार ने उठाया अहम कदम

अटकलें लगाई जा रही थीं कि मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्सेशन (Taxation on Cryptocurrency) को लेकर कोई घोषणा कर सकती है. बजट में यह सच साबित हुई. क्रिप्टोकरेंसी के उछाल के वक्त केंद्र सरकार ने कहा था कि देश की अपनी डिजिटल करेंसी होगी.

यह भी पढ़ें:  Budget 2022: Income Tax Slab में कोई बदलाव नहीं, क्रिप्टो पर लगेगा 30% टैक्स

क्या होती है डिजिटल करेंसी?

डिजिटल करेंसी का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency or CBDC) है. इसे रिजर्व बैंक जारी करता है और जिसे सरकार की मान्यता प्राप्त होती है. यह केंद्रीय बैंक की बैलेंसशीट में भी शामिल होती है. डिजिटल करेंसी की खासियत यह है कि इसे देश की सॉवरेन करेंसी (sovereign currency) में बदला जा सकता है. देश में इसे डिजिटल रुपया कहा जा सकता है. यह दो तरह की होती है, रिटेल और होलसेल. रिटेल डिजिटल करेंसी आम लोग और कंपनियों के लिए होती है, जबकि होलसेल डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं करती हैं. यह डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन के जरिए काम करेगी.

Blockchain किसे कहा जाता है?

ब्लॉकचेन के बारे में एक्सपर्ट क्षितिज पुरोहित बताते हैं कि यह दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला ब्लॉक (Block) और दूसरा चेन (Chain) यानी की श्रृंखला. ब्लॉक का मतलब ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology)  में बहुत सारे डाटा ब्लॉक से है. इन ब्लॉक्स में क्रिप्टोकरेंसी यानी कि डाटा रखा जाता है. अलग-अलग बॉक्स में अलग-अलग करेंसी यानी डाटा होते हैं और ये एक-दूसरे जुड़े होते हैं. डाटा की एक लंबी चैन बनती जाती है जैसे ही नया डाटा आता है उसे एक नए ब्लॉक में दर्ज किया जाता है. एक बार जब ब्लॉक डाटा से भर जाता है तो इसे पिछले ब्लॉक से जोड़ दिया जाता है. इसी तरह सारे ब्लॉक्स एक-दूसरे जुड़े रहते हैं. इसकी वजह से इन्हें हैक किया जाना  मुश्किल है.

यह भी पढ़ें:  Pre-Budget 2022 Highlights: बजट की खास बातें, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Url Title
Budget 2022: What is Digital Rupee, which was announced during the budget today
Short Title
Budget 2022: क्या है Digital Rupee जिसकी घोषणा आज बजट के दौरान हुई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big announcement for defence sector in budget the country's dependence on imports will be reduced
Caption

Union Budget 2022 nirmala Sitharaman says will run 400 vande bharat trains in 3 years

Date updated
Date published
Home Title

Budget 2022: क्या है Digital Rupee जिसकी घोषणा आज बजट के दौरान हुई