डीएनए हिंदी: कनाडा की इन्वेस्टमेंट फर्म ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट इंक (Brookfield Asset Management Inc.) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड (Jindal Poly Films Ltd.) से पैकेजिंग फिल्म कारोबार में 2 हजार करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है.

जिंदल पॉली फिल्म्स में घरेलू कंपनियों की भी रुचि

यह भारत के पैकेजिंग उद्योग में सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी डील्स में से एक है. इस उद्योग में कुछ सालों में ब्लैकस्टोन, वारबर्ग पिंकस और एडवेंट इंटरनेशनल सहित विदेशी इन्वेस्टर्स ने इंटरेस्ट दिखाई है. इसके अलावा जेएम फाइनेंशियल और प्रेमजी इन्वेस्ट जैसे घरेलू इन्वेस्टर्स ने भी रुचि दिखाई है.

25 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा ब्रुकफील्ड

ब्रुकफील्ड ने अपने बयान में बताया कि ब्रुकफील्ड का स्पेशल इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम BSI (Brookfield's Special Investments programme BSI) संस्थागत शायरहोल्डर्स के साथ एक नई यूनिट में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. इस यूनिट को पॉली फिल्म्स अपने पैकेजिंग फिल्म बिजनेस के लिए बनाया गया है. बता दें इसी बिजनेस से इसे 85 प्रतिशत रेवेन्यू जेनरेट होता है.
हालांकि मुंबई में लिस्टेड जिंदल पॉली के नए यूनिट का 75 प्रतिशत ओनरशिप बना रहेगा.

मीडिया में छपे रिपोर्ट के मुताबिक  बीएसआई के मैनेजिंग डायरेक्टर देव संतानी ने कहा कि "BSI सेक्टर के प्रति संशयवादी है और बड़े पैमाने पर निवेश के लिहाज से गैर-नियंत्रण वाली कंपनी में इन्वेस्ट करता है. यहां हम पूंजी लगा सकते हैं और अग्रणी कंपनियों के लिए एक रणनीतिक भागीदारी बन सकते हैं. हम भारत में अपने BSI निवेश को जारी रखने और पसंदीदा भागीदार बनना चाहते हैं."

कब तक लेनदेन होगा पूरा?

कंपनी के मुताबिक ये लेनदेन फिनेशियल ईयर 2023 की पहली छमाही के दौरान पूरी हो सकती है. फिलहाल यह कस्टमरी अप्रूवल के अधीन है. पैकेजिंग फिल्मों ने मार्च 2021 तक साल भर में 3,473 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

यह भी पढ़ें:
  Rakesh Jhunjhunwala Special Stock: इस स्टॉक को खरीदने पर हो सकता है मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी राय

Url Title
Brookfield to buy stake in Jindal Poly Films, to invest Rs 2000 crore
Short Title
Jindal Poly Films में हिस्सेदारी खरीदेगा Brookfield, 2000 करोड़ रुपये का निवेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jindal Poly Films
Date updated
Date published
Home Title

Jindal Poly Films में हिस्सेदारी खरीदेगा Brookfield, 2000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश