डीएनए हिंदी: पिछले कुछ महीनों से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इसके दाम बढ़ने के साथ किचन का बजट बिगड़ सकता है. ऐसे में लोग कम कीमत में सस्ते में  गैस बुकिंग के अवसर ढूंढते हैं. अगर आप भी कोई ऐसा ही अवसर ढूंढ रहे हैं तो Paytm आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है. 

Paytm से मुफ्त में बुक करें  LPG सिलेंडर

अब पेटीएम Paytm अपने यूजर्स को गैस सिलेंडर बुक कराने पर कई ऑफर (Paytm offers) दे रहा है. इनमें फ्री गैस बुकिंग से लेकर कैश बैक तक शामिल है. पेटीएम यूजर्स देश की लगभग सभी कंपनियों जैसे इंडेन, भारत गैस और एचपी के सिलेंडर बुक करके ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

Paytm के सभी यूजर्स को मिलेगा फायदा 

Paytm ने अपने सभी यूजर्स को फ्री में गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है. पेटीएम का कहना है कि उपभोक्‍ता पेटीएम से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर फ्री में बुक कर सकता है. इसके लिए पेटीएम यूजर को कूपन कोड FREEGAS का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा कंपनी पेटीएम के नए यूजर्स को गैस सिलेंडर बुकिंग पर कैश बैक भी दे रही है.

दूध और तेल के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी, RBI गवर्नर ने जताई महंगाई बढ़ने की आशंका

वहीं इस मामले में कंपनी का कहना है कि Paytm के नए यूजर्स एक सिलेंडर बुक करते हैं तो उन्‍हें 30 रुपये का कैश बैक दिया जाएगा. इस कैश बैक को प्राप्‍त करने के लिए उन्‍हें प्रोमो कोड “FIRSTCYLINDER” का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा पेटीएम पोस्टपेड के नाम से मशहूर पेटीएम नाउ पे लेटर सर्विस में रजिस्टर करके यूजर्स अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं.

Facebook यूजर्स हो जाएं सावधान, एक गलती से हाईजैक हो जाएगा आपका अकाउंट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Book LPG cylinder from Paytm, the company is giving many tremendous offers
Short Title
Paytm ने गैस सिलेंडर की बुकिंग पर दिया खास ऑफर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Book LPG cylinder from Paytm, the company is giving many tremendous offers
Date updated
Date published