डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बाजार में लगातार वोलेटिलिटी देखने को मिल रहा है. बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि इस गिरावट के दौरान कुछ ऐसे शेयर भी हैं जो आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और उनपर पैसा लगाना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. आइए यहां हम आपको ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
Bajaj Finance Ltd
पिछले कुछ सप्ताह में बाजार में गिरावट जारी है. इस गिरावट के बीच बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने एक निर्णायक गिरावट दर्ज की है. 200 दिनों के क्रूशियल लोअर सपोर्ट की बार-बार टेस्टिंग देखने के बाद पिछले कुछ सप्ताह में EMA लगभग 6750 रुपये रही. इस दौरान बजाज फाइनेंस के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अगर CMP 6537 रुपये का है तो यह ज्यादा से ज्यादा 6650 रुपये तक जा सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी कीमत 6075 रुपये तक जा सकती है. इस मुताबिक इस शेयर को खरीदने बेचने का यह सुनहरा मौका है.
TVS Motors Company Ltd.
टीवीएस मोटर के शेयर को पिछले महीने काफी सपोर्ट मिला बावजूद इसके निवेशकों को इसका मुनाफा नही मिल पाया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट आगे भी जारी रह सकती है. 610 के स्तर तक इसमें इसी तरह वोलेटिलिट नजर आ सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक इस स्टॉक में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसका RSI डाटा नेगेटिव रिपोर्ट देता है. अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसका CMP 555 रुपये है जो 570 रुपये तक जा सकता है. हालांकि अगर आप अभी निवेश नही करते हैं तो 3 से 4 सप्ताह का इंतजार करने पर यह स्टॉक आपको 505 रुपये पर मिल सकता है. एक्सपर्ट्स इस स्टॉक में 590 रुपये का स्टॉपलॉस लेकर चल रहे हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
1 अप्रैल से Car-Bike खरीदने पर ढीली होगी जेब, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के दाम में हुई वृद्धि
- Log in to post comments
Best Stocks: बजाज फाइनेंस और TVS मोटर्स दिलाएंगे फायदा, जानें कब करें ट्रेडिंग?