डीएनए हिंदी: साल 2022 आने में सिर्फ 2 दिन बाकी है. ऐसे में सेलिब्रेशन से लेकर जरूरी कामों तक हर चीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नये साल की शुरुआत बेहतर तरीके से हो, इसके लिए सही प्लानिंग जरूरी है. अगर नये साल में बैंक से जुड़े कुछ कामों की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जरूर जान लें कि जनवरी महीने में बैंक कितने दिन और कब-कब बंद रहने वाले हैं. बैंक की छुट्टियों के आधार पर अपने काम अभी से प्लान कर लें ताकि कुछ भी जरूरी काम रह ना जाएं.
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने जनवरी महीने में बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट जारी की है. इसके अनुसार जनवरी महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. जानें कौन सी हैं ये तारीखें. इन 14 दिनों में छह दिन शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा बाकी आठ दिन बैंक हॉलीडे हैं.
1 जनवरी- शनिवार- पहले हफ्ते का साप्तहिक अवकाश एवं नए साल का दिन
2 जनवरी -रविवार
3 जनवरी सोमवार -सिक्किम में नए साल और लासूंग की छुट्टी रहेगी
4 जनवरी मंगलवार -सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी
9 जनवरी रविवार
11 जनवरी मंगलवार-मिशनरी दिवस मिजोरम
12 जनवरी बुधवार-स्वामी विवेकानंद जयंती पर अवकाश रहेगा
14 जनवरी शुक्रवार-मकर संक्रांति कई राज्यों में बैंक बंद
15 जनवरी शनिवार-पोंगल आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु में बैंक बंद
16 जनवरी रविवार
23 जनवरी रविवार
25 जनवरी मंगलवार-राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
26 जनवरी बुधवार-गणतंत्र दिवस- देश भर में बैंक बंद
31 जनवरी सोमवार-असम में कार्यक्रम की वजह से बैंक बंद
इस बार नए साल की शुरुआत ही शनिवार से हो रही है. ऐसे में साल के पहले और दूसरे दिन बैंक का कोई काम नहीं हो सकेगा. यदि नए साल पर किसी नई योजना को शुरू करने का प्लान है तो अभी से बैंक पहुंचकर जरूरी कागज व फॉर्म जुटा लें.
- Log in to post comments